36वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू, लाइव डेमो से दिया सुरक्षा का संदेश


36वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू, लाइव डेमो से दिया सुरक्षा का संदेश

सीटिएई प्रांगण में शनिवार को जे.के. लक्ष्मी सीमेंट लि. जेकेपुरम सिरोही द्वारा खान सुरक्षा निदेशालय उदयपुर के तत्वाधान में 36वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ। इस दौरान खान उद्योग से संबंधित 37 खदानों ने शिरकत कर लाइव डेमो के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया और अतिथियों को रोमांचित किया।

 

36वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू, लाइव डेमो से दिया सुरक्षा का संदेश

सीटिएई प्रांगण में शनिवार को जे.के. लक्ष्मी सीमेंट लि. जेकेपुरम सिरोही द्वारा खान सुरक्षा निदेशालय उदयपुर के तत्वाधान में 36वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ। इस दौरान खान उद्योग से संबंधित 37 खदानों ने शिरकत कर लाइव डेमो के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया और अतिथियों को रोमांचित किया।

सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक एस.एम. सुथार थे। उन्होंने अपने संबोधन में खदानों के प्रतिनिधियों से सुरक्षा की दृष्टि से नियमों में नई खोज एवं आधुनिक तकनीक को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा एवं खान व्यवसायिक प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया व रंगारंग परेड की सलामी ली।

प्रतियोगियों का खान सुरक्षा उपनिदेशक पी.के. माहेश्वरी, बी.एल. मीणा एवं आई. ए. अंसारी ने भी मनोबल बढ़ाया। इस दौरान प्रतिभागियों ने खनन क्षेत्र में यकायक होने वाले हादसों के बाद आहत व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार एवं उन्हें चिकित्सालय ले जाने की प्रक्रिया को डेमो के माध्यम से प्रस्तुत किया। माइंस मैनेजर एके जैन ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले विजेताओं को सिरोही में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

जे.के. लक्ष्मी सीमेंट के वरिष्ट उपाध्यक्ष (वक्र्स) पी.एल. मेहता ने भी सुरक्षा के लिहाज से नवीन तकनीक अपनाने पर जोर दिया। कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक आर.सी. न्याती ने आगन्तुक अतिथियों को स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कंपनी के महाप्रबंधक प्रवीण लोढ़ा ने धन्यवाद दिया और सभी आगन्तुकों एवं सहभागियों का आभार प्रकट करते हुए सुरक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags