geetanjali-udaipurtimes

37 बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क डिजिटल शिक्षा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र कुमार दक ने कहा कि जीवन में मूल्यों का बहुत बड़ा योगदान है। लक्ष्य के अनुरूप प्रयास करने पर निश्चित रूप से सफलता मिलती है।

 | 

37 बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क डिजिटल शिक्षा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र कुमार दक ने कहा कि जीवन में मूल्यों का बहुत बड़ा योगदान है। लक्ष्य के अनुरूप प्रयास करने पर निश्चित रूप से सफलता मिलती है।

वे आज सरल ब्लड बैंक के संस्थापक अध्यक्ष स्व. कस्तुरचन्द सिंघवी की स्मृति में अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से नि:शुल्क पेपरलैस डिजीटल ओडियो विजुअल शिक्षा देने वाले सरल एज्यू केयर नामक प्रोजेक्ट के लॉन्चिग के अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त बी.पी.जैन ने बच्चों को जीवन में सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का समाना करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है तथा जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार की बुरी आदत को न उतारें। लक्ष्य हासिल करने के लिए शिक्षा के प्रति लगन एवं समर्पण की जरूरत होती है।

विशिष्ठ अतिथि चित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि जीवन में अपने गुरू का स्म्मान करते हुए आगे बढ़ते चले,हर परिस्थिति में प्रसन्न रहने का माद्दा रखेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी। मोबाईल एंव टीवी को प्रतिदिन दो घंटे के लिए छोड़ कर इतिहास सहित अन्य पुस्तकों का अध्ययन करेंगे तो सफलता आपके कदम चुमेंगी।

इस अवसर पर बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने वाले शिक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि सरल ब्लड बैंक के मानद सचिव श्याम एस.सिंघवी ने इस प्रोजेक्ट को मिशन-37 का नाम दिया है। जीवन में अनुशासन बहुत आवश्यक है। यदि बच्चें जीवन में दूसरों से तुलना करने के बजाय स्वयं में समाहित प्रतिभा को निखारेंगे तो लक्ष्य शीघ्र हासिल होगा।

सरल ब्लड बैंक के मानद सचिव श्याम एस.सिंघवी ने प्रोजेक्ट के बारें में बताया कि प्रतिवर्ष निर्धन होनहार बच्चों का चयन कर उन्हें डिजिटल नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी ताकि वे भी प्रशासनिक सेवाओं की ओर जा सकें। विषय विशेषज्ञों द्वारा डिजीटल स्मार्ट स्क्रीन,प्रोजेक्टर,कम्प्यूटर के माध्यम से ओडियो-विजुअल लेक्चर्स के जरिये शिक्षित एंव प्रशिक्षित किया जाएगा।

स्वैच्छिक रक्तदाता हुए सम्मानित-सरल ब्लड बैंक के निदेशक संयम सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने वाले चुनिन्दा रक्तदाताओं प्रवीण सनाढ्य,राजेश शर्मा,दिनेश चोरडिय़ा, अशोक परिहार,मनोज अग्रवाल अनीस मियंाजी व रमेश सुहालका को अतिथियों ने माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सिंघवी परिवार के सदस्यों ने समारोह में शामिल हुए 37 बच्चों को एक शैक्षणिक किट प्रदान किया गया जिसमें स्कूल बेग, टी-शर्ट, स्वेटर, ग्रामर बुक, डिक्शनरी, वाटर बोटल, इन्स्ट्रूमेन्ट बॉक्स मय स्टेशनरी शामिल थी।

प्रारम्भ में संयम सिंघवी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कृष्णा चौहान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डांगी सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन माधवी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal