
जहॉ महिलाओे का सम्मान किया जाता है वहॉ ईश्वर निवास करते है। आज आधी आबादी महिलाओं की है फिर भी आज हमें महिला दिवस मनाना पड़ रहा हैै। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषो से आगे निकल गई है। इसलिए आज मेे हमें अपने समाज एवं नजरियें में परिवर्तन जाना होगा। उक्त विचार बुधवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, एमडीएस विवि, यूजीसी एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के सभागार में आयोजित व्याख्यानमाला में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कही।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, राजसमंद के पुलिस अधीक्षक डॉ विष्णुकांत ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 37 महिला शिक्षकों को माला, उपरणा, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढा कर सम्मानित किया। संचालन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. युवराज सिंह राठौड़ ने किया। समारोह में डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. पंकज रावल, डॉ. पारस जैन, डॉ. हीना खान उपस्थित थे।
