भामाशाह योजना में 3.78 लाख परिवारों की राह हुई आसान


भामाशाह योजना में 3.78 लाख परिवारों की राह हुई आसान

सरकार द्वारा लागू की गई महिला सशक्तिकरण की 'भामाशाह योजना' ने दक्षिण राजस्थान के उदयपुर जिले में पूरी सफलता के साथ क्रियान्वित की जा रही है।

 

सरकार द्वारा लागू की गई महिला सशक्तिकरण की ‘भामाशाह  योजना’ ने दक्षिण राजस्थान के उदयपुर जिले में पूरी सफलता के साथ क्रियान्वित की जा रही है।

उदयपुर से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के हाथों 15 अगस्त 2014 को राज्य स्तरीय शुरुआत के बाद भामाशाह योजना ने जिले में वर्तमान में 3 लाख 78 हजार 415 परिवारों को राहत प्रदान करनी आरंभ कर दी है। योजना के तहत 3 लाख 78 हजार 415 परिवारों के कुल 12 लाख 46 हजार 776 सदस्यों का पंजीकरण किया जा चुका है और जिला प्रशासन द्वारा इनको सरकार की मंशाओं से लाभांवित कराने की दृष्टि से पुरजोर प्रयास जारी हैं।

जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि उदयपुर जिले के कुल 17 ब्लॉक्स में 12 ग्रामीण एवं 5 नगरीय क्षेत्रों में अब तक 598 स्थानों पर 2237 शिविर दिवसों में 1 लाख 41 हजार 715 बैंक खाते खोले गए। अब तक जिले में 48 हजार 218 भामाशाह कार्ड बनाए जा चुके है और इनमें से 43 हजार 290 आशार्थियों को भामाशाह कार्ड का वितरण किया जा चुका है। योजनांतर्गत जिले में कुल 80ण्78 प्रतिशत परिवारों का नामांकन पूर्ण हो चुका है।

इस महत्ती योजना का लाभ 37 हजार 718 पेंशनर्स, 43 हजार 998 नरेगा श्रमिकों को मिल रहा है वहीं 20 हजार 324 सार्वजनिक वितरण प्रणाली लाभान्वितों को फायदा पहुंच रहा है।

योजना के तहत जिले की कुल 537 ग्राम पंचायतों में 405 पंचायतों को भामाशाह योजना से जोड़ा जा चुका है। जिले में कुल 1270 ई मित्र केन्द्रों से 832 ग्राम पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्रों के 438 केन्द्रों पर सेवाएं दी जा रही है। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 467 स्थानों पर शहरी क्षेत्र के 130 स्थानों पर भामाशाह शिविर लगाए गए जिनमें 1 लाख 95 हजार 417 का आधार के लिए नामांकन हुआ।

इस योजना से आमजन के खाते योजना में जुड़ने से विविध योजनाओं के तहत मिलने वाले भुगतान की पूरी राशि समय पर प्राप्त होने का मार्ग प्रशस्त हुआ वहीं खाते खुलने से आमजन को बचत का लाभ व जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार अग्रिम राशि की सुलभता से राहत मिल रही है।

वर्तमान में इस योजना के तहत समस्त ब्लॉक्स में योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को लाभांवित कराने की दिशा में प्रयास जारी है और जिला प्रशासन द्वारा हर ब्लॉक में सीडिंग कार्य को त्वरित गति से संपादित करवाया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags