geetanjali-udaipurtimes

3820 कोडीन कफ सिरप की बोतलें ज़ब्त, ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस और DST की संयुक्त कार्रवाई 

 | 

उदयपुर 28 दिसंबर 2025। शहर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नशीली दवाएं सप्लाई करने वाले आरोपी पुष्कराज डांगी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 29 कार्टन में भरी 3820 शीशियां कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त की गईं।

पुलिस के अनुसार, 27 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप मंगवाई गई है। सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट गोदाम पर दबिश दी, जहां आरोपी मौके पर मौजूद मिला। पूछताछ में आरोपी ने खुद को पार्थ एंटरप्राइजेज का मालिक बताया और नशीली दवाओं की डिलीवरी लेने की बात स्वीकार की।

जांच में सामने आया कि जब्त कफ सिरप में कोडीन फॉस्फेट पाया गया, जो ओपियम डेरिवेटिव है और NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आता है। औषधि नियंत्रण अधिकारी की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी के पास इस श्रेणी की दवाओं के क्रय-विक्रय की अनुमति नहीं थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि नशीली दवाओं की सप्लाई किन-किन क्षेत्रों में की जा रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #DrugFreeIndia #DrugBust #NDPSAct #CodeineCoughSyrup