राजस्थान रॉयल्स द्वारा 3 जी कालिंग टेबलेट आइसएक्सट्रीम प्रो लॉन्च


राजस्थान रॉयल्स द्वारा 3 जी कालिंग टेबलेट आइसएक्सट्रीम प्रो लॉन्च

राजस्थान रॉयल्स ने आज आइसएक्स इलेक्ट्रॉनिक्स जो कि टेबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफोन, और अन्य उपकरणों की निर्माता कंपनी है के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत पहली डिवाइस आइसएक्सट्रीम प्रो लॉन्च की गयी है, जो एक उच्च श्रेणी का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 3जी कालिंग जैसे फीचर्स वाला टेबलेट है।

 
राजस्थान रॉयल्स द्वारा 3 जी कालिंग टेबलेट आइसएक्सट्रीम प्रो लॉन्च राजस्थान रॉयल्स ने आज आइसएक्स इलेक्ट्रॉनिक्स जो कि टेबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफोन, और अन्य उपकरणों की निर्माता कंपनी है के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत पहली डिवाइस आइसएक्सट्रीम प्रो लॉन्च की गयी है, जो एक उच्च श्रेणी का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 3जी कालिंग जैसे फीचर्स वाला टेबलेट है। राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि हम आइसएक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि आइसएक्सट्रीम प्रो के साथ ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लॉन्च करने वाला राजस्थान रॉयल्स दुनिया का पहला स्पोट्र्स क्लब बन गया है। रॉयल्स भविष्य में अपने नए आधिकारिक हैंडसेट पार्टनर आइसएक्स के साथ कई और सह-ब्रांडेड स्मार्ट उपकरण बनाएगा। उन्होंने बताया कि आइसएक्सट्रीम प्रो में क्रिकेट एवं राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी विशेष एप्लीकेशन और विडियो पहले से मौजूद हैं। इस टेबलेट में दो सिम स्लॉट हैं जिनसे फोन भी किया जा सकता हैं और 3 जी डेटा का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। इसमें आधुनिक शक्तिशाली ड्यूलकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इसकी स्क्रीन एचडी रिसोल्यूशन वाली है एवं इसमें 8 जीबी स्टोरेज इनबिल्ट है। रॉयल्स यह उच्च श्रेणी का सीमित संस्करण डिवाइस 10,000 रुपये के आसपास उपलब्ध करवाएगा। टेबलेट राजस्थान रॉयलस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सबसे पहले पी-बुकिंग एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन बिक्री के लिए स्नैपडील वेबसाइट पे और बाजार में कुछ चुनिन्दा बिग बाजार के स्टोर्स पे उपलब्ध होगी। आइस एक्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट के प्रबंध निदेशक रवि जाखड़ ने कहा कि आइस एक्स इलेक्ट्रॉनिक्स इस अनूठे प्रयास में राजस्थान रॉयल्स का सहयोगी बन गौरवान्वित है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags