
विभिन्न पुलस थानों की संयुक्त कारवाई में आज शाम चार युवकों को हत्या व लूट की साजिश के आरोप में होटल सहेली पैलेस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मौके से एक युवक फरार हो गया। पकड़ में आए युवको के पास से एक रिवाल्वर, 2 जिन्दा कारतूस व चाकू बरामद किए गए। अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक (शहर) तेजराज सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूत्रों से होटल सहेली पैलेस के मालिक प्रमोद छापरवाल की हत्या करने कि साजिश के बारे में जानकारी मिली थी जिसके चलते पुलिसकर्मियों की टीमों को सादी वर्दी में चेतक चौराहे से होटल सहेली पैलेस जाने वाले सभी रास्तो पर तैनात किया गया था ।
सिंह ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के पास वाली गली में पांच युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया आशंका पर गली के दोनों तरफ से घेर लिया गया, उसी दौरान मौका देख एक युवक फरार हो गया तथा चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया। सिंह ने बताया की पकड़ में आए चारों युवकों में मुख्य आरोपी शोएब(24) पुत्र इक़बाल मोहम्मद निवासी बरकत कॉलोनी से एक रिवाल्वर व दो जिन्दा कारतूस और चाकू बरामद किए तथा सोहेल(20) पुत्र मुनीर खान, आज़म(19) पुत्र शकील अहमद तथा राजा उर्फ़ नफीज़ पुत्र मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार पिछले दिनों होटल व्यवसायी प्रमोद छापरवाल को कथित रूप से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली थीं, तथा पुलिस आशंका जता रही है की पकड में आए अभियुक्तो के तार कुख्यात अपराधी आज़म से जुड़े हो सकते हैं।