‘नो मास्क-नो मूवमेंट‘ के लिए जागरूक करेंगे 4 कारवां रथ


‘नो मास्क-नो मूवमेंट‘ के लिए जागरूक करेंगे 4 कारवां रथ

पूर्व सासंद मीणा व जिला कलक्टर देवड़ा ने रथों को दिखाई हरी झण्डी

 
jagrukta rath

पूर्व सांसद मीणा ने अभियान द्वारा किये जा रहे प्रयास की सफलता की कामना करते हुए आम लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करनी की सीख दी

उदयपुर, 24 मई 2021 । कोविड-19 त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन गाइडलाइन की पालना कराने के उद्देष्य से नो मास्क-नो मूवमेंट जन-जागरूकता अभियान के चार कारवां रथों को जिला कलक्टर चेतन देवडा एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन जयपुर ईकाई, पुलिस विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत इस दौरान अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया।

जिला कलक्टर देवड़ा ने त्रिस्तरीय जन अनुषासन लॉकडाउन की जानकारी देते हुए लोगों से गाइडलाइन की पालना करने अपील की तथा अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी बिमारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क ही सबसे कारगर उपाय है। 

पूर्व सांसद मीणा ने अभियान द्वारा किये जा रहे प्रयास की सफलता की कामना करते हुए आम लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करनी की सीख दी। इस अवसर पर गांधी मानव कल्याण सोसायटी के सचिव मदन नागदा, समाजसेवी मुकेश माधवानी, यूनिसेफ बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत तथा पुलिस विभाग कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अभियान के संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि नो मास्क-नो मूवमेंट जागरूकता वाहन के चार रथ उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों, चौराहों, वार्डो, कालोनियों में 24 मई से 30 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे यह रथ भ्रमण कर शहरवासियों को जागरूक करेंगें। आमजन से नो मास्क-नो मूवमेंट के अपील के साथ सोशल डिस्टेंन्सिग की पालना की संदेश देतेे हुए त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन गाइडलाइन की पालना कराने के लिए समझाइश भी करेंगे।

इन क्षेत्रों में होगा जागरूकता रथ का भ्रमण:

तिवारी ने बताया कि ये जागरूक्ता रथ सूरजपोल, जगदीश मन्दिर, सिटी पैलेस, घंटाघर, कलेक्ट्रेट, सिलवाटवाडी, हाथीपोल, बोहरवाडी, भोईवाडा, नगर निगम, नाडाखाडा, नयापुरा, शक्तिनगर, फतेहसागर, पिछोला, महाराणा भूपाल हॉस्पिटल, हाथीपोल, बोहरवाडी, सुखाडिया सर्किल, पंचवटी, बाठेरा कॉलोनी, केशव नगर, आदर्श नगर, गायत्री नगर, कुम्हारों का भट्टा, डोरे नगर, राणा प्रताप नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, उदय विहार, शास्त्री नगर, नाकोड़ा, नगर, अशोक विहार, टैगोर नगर, जनकपुरी, शिवा नगर, कृषिमंडी, हिरणमगरी, प्रभात नगर, गांधी नगर, श्याम नगर, चित्रकूट कॉलोनी, ईआईसी हास्पिटल आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजन को जागरूक करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal