उदयपुर 29 जुलाई 2020। उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल 234 ने सोभागपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बैठ कर अध्ययन करने के लिये फर्नीचरयुक्त 4 क्लासरूम का निर्माण कराया, जिसका आज उदघाटन किया गया।
टेबल चेयरमेन आदित्य विक्रम सोमानी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से इस विद्यालय में इस प्रकार के क्लासरूम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे इस टेबल ने समझा और इस प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर लाखों रूपयों की लागत से न केवल 4 क्लासरूम का निर्माण करया वरन् उन्हें फर्नीचर युक्त भी बनाया। इस प्रकार के क्लासरूम के निर्माण होने से विद्यालय प्रबन्धन काफी प्रसन्न दिखाई दे रहा है कि अब सरकारी विद्यालय में भी निजी विद्यालय की तरह फर्नीचरयुक्त क्लासरूम उपलब्ध है।
इन क्लासरूम का उद्घाटन संयुक्त शिक्ष निदेशक गौड़, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक जोशी, सोभगापुरा पंचायत की सरपंच जशोदा डांगी, एएसटी वरुण मुर्डिया व अध्यक्ष आदित्य विक्रम सोमानी ने किया।
सचिव सौरभ बापना ने बताया कि शीघ्र ही टेबल एक ही स्कूल में अधिक कक्षाओं और शौचालय ब्लॉक की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal