जिले में 4 लाख 74 हजार 68 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 2 अप्रेल को किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के करीब 4 लाख 74 हजार 68 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।
जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 2 अप्रेल को किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के करीब 4 लाख 74 हजार 68 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. संजीव टांक ने बताया कि अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। डॉ. टांक ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे एडीएम ओ.पी. बुनकर ने निर्देशित किया है कि 2 अप्रेल को सभी विद्यालय खुले रहेंगे ताकि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जा सके। जिसके लिए संस्था प्रधान संबंधित अध्यापको की ड्यूटी सुनिश्चित करेंगे। आमजन से अपील की गई है कि अभियान के तहत कोई भी बच्चा दवा पीने से अछूता नहीं रहे।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाहर से आकर रहने वाले लोगों को माइक्रोप्लान में शामिल करते हुए उनके बच्चों को भी दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही हाईरिस्क एरिया पर ज्यादा फोकस रहेगा। इस अभियान में घुमन्तू एवं गाडि़या लोहारों को अभियान में जोड़ने की कार्ययोजना भी बना ली गई है। डॉ. आदित्य ने बताया कि जिले में पोलियो दिवस के दिन रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टेण्डों पर भी पोलियो बूथ लगवाने की व्यवस्था की गई है। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत प्रथम दिन रविवार को निर्धारित बूथों पर पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी एवं अगले दो दिनों तक बूथों पर खुराक पीने से वंचित रहे बच्चों को घर-घर जाकर खुराक पिलायी जाएगी। अभियान की सफलता के लिए समस्त समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal