राहगीरों से लूटपाट करने वाले 4 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
उदयपुर 18 जुलाई 2019, जिले के झाड़ोल थाना पुलिस ने दिनदहाड़े राहगीरों के साथ मारपीट कर उनसे मो
उदयपुर 18 जुलाई 2019, जिले के झाड़ोल थाना पुलिस ने दिनदहाड़े राहगीरों के साथ मारपीट कर उनसे मोबाइल और पर्स छीनने वाले चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा। यह चारो आते जाते राहगीरों से मारपीट कर उनसे लूटपाट करते है।
पीड़ित राजेश पटेल की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई 2019 को राजेश और उसकी पत्नी मोटरसाइकिल से उदयपुर से झाड़ोल की ओर जा रहे थे की रास्ते में उंडावेला नामक स्थान पर चार बदमाशों ने रोककर राजेश के सिर में लट्ठ मारकर पहले तो उन्हें घायल कर दिया फिर उनकी जेब से 2200 रुपये छीन लिए। और फिर उनकी पत्नी को डरा धमका कर तीन मोबाइल और उनके पर्स से भी 500 रूपये छीन लिए।
झाड़ोल पुलिस थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया की घटना के बाद मुखबिर की सुचना के आधार घटना में लिप्त 21 वर्षीय मुन्ना पिता सव लाल तावड़, 23 वर्षीय गोविन्द पिता वालू तावड़, 21 वर्षीय प्रकाश पिता नवलराम गायरी एवं 22 वर्षीय पूनम पिता वालू जरिया निवासी झाड़ोल को गिरफ्तार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal