वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 418 वीं पुण्य तिथि
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मोती मंगरी स्मारक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि व स्मरणांजलि अर्पित की गई।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मोती मंगरी स्मारक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि व स्मरणांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि महाराणा प्रताप का संघर्ष तो संस्कृति के संरक्षण का संघर्ष ही था प्रताप पुण्य तिथि के दिन हमें प्रताप के आदर्शो पर चलने का आव्हान किया।
प्रताप की जीवन चरित्र जन जन में वीर भावना, सांस्कृतिक चेतना, कर्तव्य बोध पैदा करने के लिए धधकते ज्वालामुखी का कार्य करता है। इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के दिलिप सिंह बांसी, चन्द्रवीर सिंह चुण्डावत, किशोर सिंह शेखावत, घनश्याम सिंह भीण्डर, भवानीप्रताप सिंह ताणा, जालम सिंह दातडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार सहित महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रताप का स्मरण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal