41 साल की दंपती को मिला संतान सु़ख
गीतांजली हॉस्पिटल की आई.वी.एफ विशेषज्ञ डॉ पूजा गाँधी ने दूर्गेश देवी की 41 साल से संतान की चाह को इन विट्रो निषेचन (आई वी एफ) के ‘ब्लास्टोसिस्टकल्चर‘ द्वारा पूरा किया।
गीतांजली हॉस्पिटल की आई.वी.एफ विशेषज्ञ डॉ पूजा गाँधी ने दूर्गेश देवी की 41 साल से संतान की चाह को इन विट्रो निषेचन (आई वी एफ) के ‘ब्लास्टोसिस्टकल्चर‘ द्वारा पूरा किया।
गीतांजली फर्टिलिटी सेंटर विशेषज्ञ डॉ पूजा गाँधी ने बताया कि अलवर निवासी 41 वर्षीय दूर्गेश देवी निःसंतानता से ग्रसित थी। गीतांजली में चले 3 माह के उपचार के बाद हिस्टेरोस्कोपी (दूरबीन द्वारा जाँच) की गई जिससे गर्भाशय को साधारण अवस्था में लाया गया और फिर आई वी एफ किया गया। तीन दिन बाद ही पाया कि भू्रण अच्छे और उच्च स्तर के बने है , अंततः ब्लास्टोसिस्ट कल्चर करने का निर्णय लिया गया।
पांचवे दिन जब अच्छे ब्लास्टोसिस्ट बन गए, तब उन्हें गर्भाशय में डाला गया। फिर 14 दिन बाद की गई जाँचों में वे गर्भवती पाई गई। आखिर में जब 6 हफ्ते बाद सोनोग्राफी की गई तो बच्चे की धड़कन सामान्य थी।
क्या है ‘ब्लास्ट कल्चर‘:
आमतौर पर भ्रूण तीसरे दिन ही रखा जाता है लेकिन यदि भ्रूण उच्च एवं अच्छा हो तो ही पांचवे दिन उसे गर्भाशय में रखा जा सकता है और इसी पांचवे दिन की प्रक्रिया को ब्लास्ट कल्चर कहते हैं। जिन दंपतियों का पिछला आई वी एफ असफल रहा हो, उनका ब्लास्ट कल्चर किया जाता हैं जिसमें गर्भावस्था दर 60-70 प्रतिशत से भी अधिक होती है।
रोगी दूर्गेश देवी ने बताया कि उन्होंने पहले भी इसका उपचार जयपुुर, अहमदाबाद और अलवर में करवाया था लेकिन सफलता न मिलने पर वे गीतांजली में आई जहां डॉ पूजा गाँधी ने अंडादान चक्र द्वारा इन विट्रो निषेचन(आई.वी.एफ) किया जिससे उन्हें संतान का सुख मिला। अब वे बेहद खुश और स्वस्थ हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal