परिवहन विभाग के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं राजसमंद जिलों के उड़नदस्तों ने जिला परिवहन अधिकारियों के नेतृत्व में कुल 43 वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए 12 चालकों के लाईसेंस निलम्बित कर दिये गये हैं।
अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि 27वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न श्रेणियों के परिवहन यानों की विभागीय उड़नदस्तों ने आकस्मिक जांच की एवं वाहनों में प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के अभाव, घिसे हुए टायर, आराम एवं सुविधाजनक सीट्स नहीं होने, वाहनों की मानक अनुसार लाईट्स नहीं होने तथा अन्य प्रकार से विधि विरूद्ध संचालन पाये जाने से जन सुरक्षा में 43 वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त कर दिये।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सार्वजनिक यानों में चालकों के पास नियमानुसार वैध लाइसेंस नहीं पाये, तेज गति से वाहन चलाने, यातायात नियमों के पालन नहीं करने के अभियोग दर्ज करते हुए विभागीय उड़नदस्तों की रिपोर्ट पर विभाग द्वारा 12 वाहन चालकों के लाइसेंस निलम्बित कर दिये गये हैं।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिये शहर में मानव जीवन रेखा संस्थान, आधार फाउण्डेशन, मुस्कान संस्थान के अलावा मोटर ड्राइविंग स्कूलों के संचालकों ने शहर एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा के सन्देशों एवं जानकारी के 5000 निःशुल्क पेम्पलेट्स एवं बुकलेट्स वितरित की गई। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, यू.आई.टी, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा भी जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के अनुरूप कार्यवाही की गई।
25 कार्यकर्ता करेंगे प्रचार सामग्री का वितरण
अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में विभाग के 25 कार्यकर्ता एवं स्वयं सेवक शहर के प्रमुख संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों एवं सरकारी कार्यालयों में सड़क सुरक्षा विषयक तैयार किये गये पेम्पलेट्स, हेंडबिल्स एवं पुस्तिकाओं का वितरण करेंगे।
सलूम्बर में संगोष्ठी व उदयपुर में काव्यगोष्ठी का होगा आयोजन
सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार, 20 जनवरी को सलूम्बर में वाहन चालकों की गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरुवार 21 जनवरी को काव्य गोष्ठी का आयोजन क्षेत्रीय रेल्वे प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में किया जायेगा।