एमपीयूएटी की 44वीं अकादमिक परिषद की बैठक सम्पन्न
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 44वीं बैठक शुक्रवार को कुलपति सचिवालय में माननीय कुलपति प्रो. पी. के. दशोरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 44वीं बैठक शुक्रवार को कुलपति सचिवालय में माननीय कुलपति प्रो. पी. के. दशोरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रारंभ में विश्वविद्यालय के विशेषाधिकारी डॉ. सुभाष भार्गव ने माननीय कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय मंे पहली बार अकादमिक परिषद की अध्यक्षता करने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया एवं कुलसचिव डॉ. जी.एस. तिवारी ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति ने विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. ए.के. व्यास, सहायक-महानिदेशक, मानव संसाधन विकास, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अकादमिक परिषद नव-नियुक्त सदस्यों का भी स्वागत किया। माननीय कुलपति ने विश्वास जताया कि बैठक के सभी सदस्य विश्वविद्यालय की अकादमिक उन्नति व शिक्षा के उच्च मानकों के अनुरूप निर्णय लेंगे। बैठक में उपस्थित विशिष्ट सदस्य डॉ. ए.के. व्यास ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए। बैठक में निम्न मुद्दों की गहन चर्चा के पश्चात् अनुशंसा की गई।
विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों यथा कृषि, गृह विज्ञान, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी, डेयरी विज्ञान व खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी तथा मात्स्यकी संकाय के पाठ्यक्रमों मे वर्ष 2014-15 मेे उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगामी 23 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहे नवम् दीक्षंत समारोह मे 606 विद्यार्थियों को स्नातक स्तर की, 160 को स्नातकोत्तर व 31 को विद्या- वाचस्पति की उपाधियाँ प्रदान करने एवं 24 श्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करने की अनुशंसा की गई।
कृषि अभियांत्रिकी संकाय के मृदा व जल संरक्षण व सिंचाई जल प्रबंधन विभाग के वर्ष 2014-15 में उत्तीर्ण एक श्रेष्ठ स्नातक एवं एक श्रेष्ठ स्नातकोत्तर विद्यार्थी को जैन इरिगेशन स्वर्ण पदक प्रदान करने की अनुशंसा की भी की गई।
विश्वविद्यालय के आगामी नवम् दीक्षांत समारोह हेतु प्रस्तावित ड्रेस कोड की सदन ने पुष्टि की, जिसमें माननीय प्रबन्ध मण्डल व अकादमिक परिषद के सदस्यों व छात्रों को सफेद पेन्ट/धोती, सफेद शर्ट/कुर्ता एवं सफेद जोधपुरी कोट या जर्सी तथा महिला सदस्यों व छात्राओं हेतु सफेद साड़ी मय रंगीन बोर्डर/सफेद कुर्ता, सफेद सलवार, दुपट्टा व सफेद ऊनी वस्त्र की वेशभूषा पहननी होगी। उल्लेखनीय है कि प्रबन्ध मण्ड़ल के माननीय सदस्यों एवं अकादमिक परिषद के सदस्यों की गणवेश में भारतीय परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए पगड़ी को भी शामिल किया गया है।
वर्तमान पात्रता मापदण्ड़ों के तहत प्रथम वर्ष, कृषि स्नातक पाठ्यक्रम मे दस स्ववित्तपोषित सीटों की बढ़ोतरी की अनुशंसा की गई। दिनांक 19 दिसम्बर, शनिवार को प्रातः 11.00 बजे विश्वविद्यालय की प्रबन्ध मण्ड़ल की 43वीं बैठक भी कुलपति सचिवालय में आयोजित की जायेगी।
अंत में कुलसचिव डॉ. जी.एस. तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal