21 क्लबों के 450 सदस्यों ने ली एक साथ शपथ
मेवाड़ लायन्स द्वारा लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के इतिहास में पहली बार गीतांजली मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सभागार में आयोजित एक समारोह में एक 17 लायन्स व 4 लायनेस क्लबों के 450 पदाधिकारियों ने एक साथ सत्र 2014-15 के लिए जन-जन तक लायनवाद को पहुंचाने की शपथ ली।
मेवाड़ लायन्स द्वारा लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के इतिहास में पहली बार गीतांजली मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सभागार में आयोजित एक समारोह में एक 17 लायन्स व 4 लायनेस क्लबों के 450 पदाधिकारियों ने एक साथ सत्र 2014-15 के लिए जन-जन तक लायनवाद को पहुंचाने की शपथ ली।
समारोह के मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक नरेन्द्र्र भण्डारी ने इस समारोह को नेतृत्व का समुद्र करार दिया।
450 सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए भण्डारी ने कहा कि वर्तमान में लायनवाद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। वर्ष 2017 में लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय अपनी स्थापना के एक सौ पूर्ण कर रहा है। 2017 तक लायनवाद के जरीये विश्व के दस करोड़ लोगों को लायनवाद के माध्यम से किसी न किसी रूप में सहयोग देकर उनका उनका विकास करना है। एक छोटी सोच जीवन में बहुत बड़ा बदलाव कर सकती है। हम जीवन में अच्छी बातों को गौण कर फालतू बातों पर ध्यान लगाकर जीवन के अमूल्य क्षणों को बर्बाद करते चले जा रहे है।
एक साथ 100 जने बनें सदस्य-इस अवसर पर मल्टीपल कोन्सिल चेयरपर्सन गोविन्द शर्मा ने शहर के 21 क्लबों से जुड़े एक सौ नये सदस्यों को शपथ दिलाकर उन्हें लायनवाद से जोड़ा। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि यदि किसी व्यक्ति के अहम को जगा दें तो वह व्यक्ति जीवन में बड़ा से बड़ा कार्य कर सकता है। जीवन में सकारात्मक सोच रखने से ही लाभ होगा।
समारोह की विशिष्ठ अतिथि रजनी डांगी ने कहा कि लायन्स क्लबों द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो में नगर निगम भी अपनी भूमिका निभाने को तैयार है। सभी लायन्स क्लबों द्वारा सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर शहर के एक ऐसा प्रोजेक्ट हाथ में ले जो देश में मिसाल बनें।
प्रान्तपाल अनिल नाहर ने वर्ष पर्यन्त आयोजित किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा रखते हुए बताया कि अगस्त माह में नगर निगम के साथ लायन्स क्लब एक विशाल मेडीकल केम्प आयोजित करेगा। उन्होनें बताया कि प्रत्येक क्लब को अपनी ईमेज बिल्डिंग बनाने के लिए कम से कम एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट हाथ में लेना चाहिये। लायन्स डिस्ट्रिक्ट द्वारा इस वर्ष नशामुक्ति निवारण,सेालर एण्ड रिन्यूएबल एनर्जी,राईट टू एज्यूकेशन,राईट टू प्रोटेक्षन, देहदान,रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित ग्रामीणों एवं आदिवासी क्षेत्रों का विकास तथा पशुधन जेसे कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए उप प्रान्तपाल प्रथम बी.वी.माहेश्वरी ने कहा कि हमें सरकार की अनेक जनहित योजनाओं के साथ चल कर जनता को लाभािन्वत करना है। हमें आलोचनाओं से ऊपर उठकर सेवा क्षेत्र में आगे बढते रहना चाहिये।
इन क्लबों को हुआ शपथहग्रहण-कार्यक्रम संयोजक अरविन्द शर्मा ने बताया कि लियो से लायन्स बने लायन्स क्लब अमन,अमृतकलश,अरावली, एरिस्टोक्रेट, एकलिंगजी, एलाईट, हाड़ारानी, हिरणमगरी, ज्योतिकलश, लेकसिटी, मेवाड़, मेवाड़ गौरव, नीलांजना, ओम, समर्पण,उदयपुर व लान्य क्लब विनायक के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।
समारोह को पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया, श्याम एस.सिंघवी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व मेवाड़ लायन्स के पदाधिकारियों ने प्रान्तपाल अनिल नाहर का अभूतपूर्व अभिनन्दन किया। प्रारम्भ में अरूण सनाढ्य,मधुसूदन वैष्णव ने संगीतमय गीत की प्रस्तुति दी। अंत में उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॅा.सुषमा जोशी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal