राजस्थान के 450 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिला सम्मान


राजस्थान के 450 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिला सम्मान

गीतांजली इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज एवं एम.के. जैन क्लासेज प्रा.लि. द्वारा 8वाँ राजस्थान शिक्षक गौरव सम्मान समारोह व विद्यार्थियों के लिये राजस्थान प्रतिभा सम्मान समारोह गीतांजली मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरीयम में आयोजित हुआ।

 
राजस्थान के 450 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिला सम्मान

गीतांजली इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज एवं एम.के. जैन क्लासेज प्रा.लि. द्वारा 8वाँ राजस्थान शिक्षक गौरव सम्मान समारोह व विद्यार्थियों के लिये राजस्थान प्रतिभा सम्मान समारोह गीतांजली मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरीयम में आयोजित हुआ।

समारोह की अध्यक्षता गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमेन कपिल अग्रवाल ने की। समारोह में अतिथियों का स्वागत गिट्स के प्रिंसिपल डॉ. ए रमन ने किया तथा उन्होंने उद्योगों के दृष्टिकोण से शिक्षा में बदलाव को समय की मांग बताया।

समारोह के मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर के नाहर ने मेडिकल इंजीनियरिंग को भविष्य की संभावना बताते हुए कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के समन्वय से आने वाले समय में विश्व को उन्नत तकनीकी के साथ कई जटिल रोगों के लिए उपचार उपलब्ध हो पाएगा।

राजस्थान के 450 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिला सम्मान

विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सुखाडिया के फेकल्टिी ऑफ एजूकेशन के चेयरमेन डॉ. कैलाश सोडानी ने समाज के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

इसके अतिरिक्त सामारोह में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान, बीजेपी के वाईस प्रेसिडेन्ट कुन्ती लाल जैन, महावीर युवा मंच संस्थान के चेयरमेन राजकुमार फतावत, गीतांजली ग्रुप के निदेशक अंकित अग्रवाल, पेन्शनर्स सोसायटी के चेयरमेन भंवर सेठ, गीतांजली फार्मेसी के निदेशक डॉ. अशोक दशोरा, सेन्ट मेरी स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर येवाटे, स्कोलर्स एरेना के निदेशक डॉ. लोकेश जैन, सीपीएस एवं रॉकवूड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा, सीए वीसी व्यास, सचिव आदर्श विद्या मंदिर सुरेश कोठारी, केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल एसपी अग्रवाल तथा गिट्स के सचिव बीएल जांगिड अतिथिगण उपस्थित थे।

समारोह के प्रारम्भ में डॉ. एम. के. जैन ने 8वें राजस्थान शिक्षक गौरव सम्मान समारोह व विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

जैन के अनुसार विज्ञान विषय को बढ़ावा देने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, तभी हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कर पायेंगे व अपने देश की भावी आवश्यकता की पूर्ति कर विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में आ पायेंगे।

समारोह में गीतांजली टेक्नीकल स्टडीज के प्रोफेसर रमन ने अपनी प्रजेन्टेशन द्वारा इन्जीनियरींग के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला। इस प्रकार गीतांजली के प्रोफेसर दशोरा ने प्रजेन्टेशन द्वारा मेडिकल व उससे सम्बन्धित क्षेत्रों पर प्रकाश डाला।

समारोह में सर्वप्रथम आई.आई.टी., बोम्बे एल्यूमीनी प्लासेज ग्रूप के 12 आई आई टीयन का सम्मान किया गया जिन्होनें सम्पूर्ण भारत में टेक्नोलोजी द्वारा एक नयी शैक्षणिक क्रांति का सूत्रपात किया। ये आईआईटीयन राजस्थान में एम.के. जैन क्लासेज के मार्फत अपनी सेवायें देंगे।

इसके पश्चात् राजस्थान के विभिन्न भागों से आये अपने-अपने विद्यालयों में सर्वश्रेश्ठ बोर्ड परिणाम देने वाले 200 अध्यापकों का दो चरणों में सम्मान किया गया। अध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र, पुरस्कार व उपरना श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

अध्यापकों के बाद विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को मेडल, स्कॉलरशिप चेक व गिफ्ट दिये गये।

समारोह में 75 उन विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया जो इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में मेरीट में आने के लिये एम.के.जैन क्लासेज द्वारा ‘मेरिट में आओं मेवाड़ का गौरव बढ़ाओं’ योजना में निशुल्क कोचिंग ले रहे हैं।

समारोह का संचालन डॉ. ऋतु वैश्णव ने किया व धन्यवाद डॉ. डी.के. अग्रवाल ने प्रेशित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags