सुविवि में अजा जजा के 453 विदयार्थी सम्मानित


सुविवि में अजा जजा के 453 विदयार्थी सम्मानित

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविदयालय के अजा जजा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसमें अजा जजा के 453 प्रतिभावान विदयार्थियों को सम्मानित किया गया।

 

सुविवि में अजा जजा के 453 विदयार्थी सम्मानित

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविदयालय के अजा जजा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसमें अजा जजा के 453 प्रतिभावान विदयार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जजा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार दवार आदिवासी क्षेत्रों के लिए आवंटित रााशि का पूरा और प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए ताकि इस वर्ग को इसका पूरा लाभ मिल सके।

उन्होंने सम्मानित विदयार्थियों से कहा कि आज जमाना बदल गया है प्रतियागिता भी बढ गर्इ है इसके लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने विवकानन्द को उदृत करते हुए कहा कि  शिक्षा को केवल डिग्री ओर रोजगार तक सीमित ना रख कर इससे जीवन निर्माण भी हो ऐसा लक्ष्य होना चाहिए।

इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के संयुक्त सचिव आर पी सिसोदिया ने कहा कि  विदयार्थियों को हर बदलाव पर नजर रखनी चाहिए तथा खुद को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाना चाहिए ताकि वह हर मोर्चे पर खुद को साबित कर सके।

सुविवि में अजा जजा के 453 विदयार्थी सम्मानित

विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विनोद शंकर दवे ने गीता के श्लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम कर्तव्य पूरी निष्ठा से करते है तो अपना अधिकार छीनने की ताकत स्वत ही आ जाती है। इसलिए उडने की क्षमता भी खुद ही विकसित करनी होगी किसी अन्य के कंधों पर उडान कभी नहीं भरी जा सकती।

युवा एवं खेल मामलों के राज्य मन्त्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि वे इस विवि के पूर्व छात्र है तथा उन्हें इस पर गर्व है। उन्होंने सम्मानित हुए विदयार्थियों से कहा कि वे अपनी ताकत को पहचाने तथा प्रगति के अवसरों को पहचानते हुए आगे बढें।

सुविवि में अजा जजा के 453 विदयार्थी सम्मानित

कार्यक्रम का अध्यक्षीय उदबोधन कुलपति प्रो आर्इवी त्रिवेदी ने दिया। उन्होंने विवि में अजा जजा विदयार्थियों के लिए किए जा रहे काम काज के बारे में भी बताया। मंच पर उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा तथा जजा आयोग के सदस्य पूर्व सांसद भेरुं लाल मीणा तथा कार्यक्रम समन्वयक डा संजय लोढा भी उपसिथत थे।

इस अवसर पर सन 2006 से 2011 तक की विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले, नेट स्लेट उत्तीर्ण करने वाले तथा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजा जजा के 453 विदयार्थियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अजा जजा प्रकोष्ठ के समन्वयक डा हनुमान प्रसाद ने सभी का स्वागत किया। रजिस्ट्रार एलएन मन्त्री ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डा नीतू परिहार ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags