आकाशवाणी का 47 वां स्थापना दिवस, विविध कार्यक्रम 26 से


आकाशवाणी का 47 वां स्थापना दिवस, विविध कार्यक्रम 26 से

उदयपुर आकाशवाणी केन्द्र के 47 वें स्थापना दिवस के उपलब्ध में कवि सम्मेलन शाम ए गज.ल एवं अखिल भारतीय मुशायरा के भव्य आयोजन होगें।

 

उदयपुर आकाशवाणी केन्द्र के 47 वें स्थापना दिवस के उपलब्ध में कवि सम्मेलन शाम ए गज.ल एवं अखिल भारतीय मुशायरा के भव्य आयोजन होगें।

उप महानिदेशक (कार्यक्रम) माणिक आर्य ने बताया कि इस मौके पर 26 मार्च की शाम 7.30 बजे से भव्य काव्य संध्या होगी जिसमें बनज कुमार बनज जयपुर, सुरेन्द्र चतुुर्वेदी अजमेर, गोपाल गर्ग अजमेर, रजनी मोरवाल अजमेर, कविता किरण फालना, उमेश अपराधी हिण्डौन, सलीम खां फरीद सीकर, कृपा शंकर शर्मा’अचूक’ जयपुर, मनोज शर्मा जयपुर, उपेन्द्र अणु ऋषभदेव, सतीश आचार्य बांसवाडा, मुकुट मणिराज कोटा, अब्दुल जब्बार चित्तौडगढ, किशन दाधीच व प्रकाश नागौरी उदयपुर प्रस्तुतियां देंगे।

इसी प्रकार 27 मार्च की शाम 7.30 बजे से शाम ए गजल का आयोजन होगा जिसमें सीमा अनिल सहगल मुम्बई, अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन जयपुर, डॉ. प्रेम भण्डारी उदयपुर तथा देवेन्द्र हिरण उदयपुर की प्रस्तुतियां होंगी।

इसी प्रकार 28 मार्च की शाम 7.30 बजे अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन होगा जिसमें राजेन्द्रनाथ रहबर पठानकोट (पंजाब) प्रो. महेन्द्र अश्क बिजनौर,सुरेन्द्र शजर दिल्ली, सैयद अली नदीम वडोदरा, डॉ. दीप्ति मिश्रा मुम्बई, गोविन्द वर्मा जयपुर, प्रमोद रामावत ‘प्रमोद’ नीमच असद अली असद बीकानेर, एजाज अकमल बासंवाडा, प्रो0 फारूख बक्शी, खलील तनवीर, आबिद अदीब, शाहिद अजीज, डॉ. सरवत खान व मुश्ताक चंचल (सभी उदयपुर) की प्रस्तुतियां होगीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags