राजस्थान विद्यापीठ का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह 24 को
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह 24 जुलाई बुधवार को प्रातः 11.00 बजे होगा। समारोह में 30 पीएचडी धारी उपाधि धारको व 12 को स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह 24 जुलाई बुधवार को प्रातः 11.00 बजे होगा। समारोह में 30 पीएचडी धारी उपाधि धारको व 12 को स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर स्थित विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के कम्प्यूटर एवं आईटी सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड टेक्नीकल वि.वि. देहरादून के कुलपति प्रो. डी.एस चौहान एवं सेकट्री जनरल ए.आई.यू तथा हेमचन्द्राचार्य नोर्थ गुजरात वि.वि. पाटन के कुलपति डॉ. हेमिक्सा बेन राव विशिष्ठ अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग करेंगे।
समारोह को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों में रविवार को तैयारियों को लेकर अन्तिम रूप दिया। मुख्य समारोह प्रातः 11.00 बजे शुरू होगा। उपाधिधारियों को विभिन्न औपचारिकता पूर्ण करने के लिये बुधवार प्रातः 8.30 बजे मुख्य प्रशासनिक भवन में अपनी उपस्थिति देनी होगी जहॉ रजिस्ट्रेशन व गाउन वितरण भी होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal