चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार


चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

कुराबड पुलिस द्वारा झामर कोटडा स्थित राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स खराद से रॉक फॉस्फेट से भरे ट्रक चोरी के मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने बताया कि दिनांक 20.10.2013 की रात्रि को झामर कोटडा स्थित राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स खराद से रॉक फॉस्फेट से भरे ट्रक को सतर्कता विभाग के अधिकारी मंजित सिंह, पुलिस निरीक्षक व जाप्ते द्वारा पकड़ा गया था।

 
चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

कुराबड पुलिस द्वारा झामर कोटडा स्थित राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स खराद से रॉक फॉस्फेट से भरे ट्रक चोरी के मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने बताया कि दिनांक 20.10.2013 की रात्रि को झामर कोटडा स्थित राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स खराद से रॉक फॉस्फेट से भरे ट्रक को सतर्कता विभाग के अधिकारी मंजित सिंह, पुलिस निरीक्षक व जाप्ते द्वारा पकड़ा गया था।

ट्रक में चोरी किया हुआ करीब 20 टन रॉक फॉस्फेट था जिसकी अनुमानित किमत करीब 4 लाख रूपये थी। घटना के वक्त अरोपी अन्धेरे का फायदा उठाकर ट्रक को छोडकर फरार हो गये थे। इस सम्बंध में प्रार्थी शेर सिंह पिता शंभु राजपुत निवासी ईशरवास हाल कांस्टेबल आर.एस.एम.एम द्वारा झामरकोटडा में मामला दर्ज कराया था।

इस घटना में लिप्त अभियुक्तों की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिये जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिव्या मित्तल, वृताधिकारी गिर्वा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा इस मामले की जांच के बाद उक्त रॉक फॉस्फेट से भरे ट्रक चोरी के मामले में 05 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है। अभियुक्तों में साबिर खॉ पिता उमर खॉ निवासी सविना थाना हिरणमगरी; देवीलाल पिता भीमा मीणा निवासी समेता थाना हिरणमगरी; नाथुलाल पिता माधुजी निवासी उमरडा थाना हिरणमगरी; रूपलाल पिता भैरूलाल निवासी धामधर थाना हिरणमगरी एंव मांगीलाल पिता वक्ता मीणा निवासी उमरडा थाना हिरणमगरी शामिल है।

अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान जानकारी में आया कि अभियुक्तों द्वारा चोरी की इस वारदात को बहुत शातीर तरीके से अंजाम दिया गया था। चुकि खदान क्षेत्र में किसी भी वाहन का प्रवेश चेक पोस्ट से ही होता है। बिना जांच पडताल के कोई भी वाहन लोड-अनलोड नहीं हो सकता। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की मुख्या अभियुक्त सिकन्दर खॉ ने ही बिना नाके वाले रास्ता बताया था।

मुख्य अभियुक्त के बताये अनुसार उक्त वाहन को क्रेशर नम्बर एक वाले रास्ते से प्लांट पर लाकर भरा गया था तथा वहां से महुडिया नाके वाले रास्ते से ट्रक को वापस निकाला गया। गश्ती दल की नजर पड जाने के कारण उक्त ट्रक को तत्काल पकड लिया गया था। अभियुक्त शातिर अपराधि है एवं सभी झामर कोटडा माईन्स में कार्यरत होने के कारण यहा कि भौगोलिक परिस्थितियों से अच्छी तहत वाकिब थे।

मामले में मुख्य आरोपी सिकन्दर खॉ पिता शमशुदीन खॉ निवासी खांजीपीर थाना सुरजपोल एवं इकबाल पिता नथुशाह निवासी सेक्टर नम्बर 14 थाना गो.विलास फरार है। जिनकी तलाश जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags