हत्या और डकैती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, लोडेड हथियार भी बरामद


हत्या और डकैती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, लोडेड हथियार भी बरामद

शहर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने मय जाब्ता एवं स्पेशल टास्क फ़ोर्स टीम ने गत रात्रि को सेवाश्रम पुलिया के नीचे से हत्या और डकैती की योजना बनाते पांच कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा। कुंजरबाड़ी निवासी 45 वर्षीय इक़बाल उर्फ़ वाइपर पिता गुल मोहम्मद, ज्योति नगर चित्तौडगढ़ निवासी 25 वर्षीय आकिब जावेद उर्फ़ चिंटू पिता अयूब खान, मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 31 वर्ष निवासी जनता नगर अहमदाबाद, तिलवासनी पिपाड़ जोधपुर निवासी 26 वर्षीय सुनील विश्नोई पिता ओमप्रकाश विश्नोई तथा 28 वर्षीय सुभाषनगर उदयपुर निवासी दशरथ सिंह पिता उदयसिंह को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किये गए है। उक्त बदमाश कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा या उनके किसी भी भाई की हत्या और हत्या के बाद उनके घर पर लूटपाट की योजना बना रहे थे।

 
हत्या और डकैती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, लोडेड हथियार भी बरामद

शहर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने मय जाब्ता एवं स्पेशल टास्क फ़ोर्स टीम ने गत रात्रि को सेवाश्रम पुलिया के नीचे से हत्या और डकैती की योजना बनाते पांच कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा। कुंजरबाड़ी निवासी 45 वर्षीय इक़बाल उर्फ़ वाइपर पिता गुल मोहम्मद, ज्योति नगर चित्तौडगढ़ निवासी 25 वर्षीय आकिब जावेद उर्फ़ चिंटू पिता अयूब खान, मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 31 वर्ष निवासी जनता नगर अहमदाबाद, तिलवासनी पिपाड़ जोधपुर निवासी 26 वर्षीय सुनील विश्नोई पिता ओमप्रकाश विश्नोई तथा 28 वर्षीय सुभाषनगर उदयपुर निवासी दशरथ सिंह पिता उदयसिंह को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किये गए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हर्ष रतनु ने बताया की उक्त बदमाश कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा या उनके किसी भी भाई की हत्या और हत्या के बाद उनके घर पर लूटपाट की योजना बना रहे थे। जिसे कल रात वृताधिकारी (पूर्व) भगवत सिंह हिंगड़ और यातायात पुलिस उप अधीक्षक भंवर सिंह हाडा के नेतृत्व में भूपालपुरा थानाधिकारी ने मय जाब्ता और स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर धावा बोला और गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया की इक़बाल उर्फ़ वाइपर की इमरान कुंजड़ा से रंजिश के चलते वह अपने साथियों के साथ इमरान कुंजड़ा के घर पर धावा बोलकर उन्हें जान से मारने और लूटपाट करने की योजना थी।

पुलिस ने बताया की इक़बाल उर्फ़ वाइपर धानमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है उनके ऊपर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और मारपीट के कई केस दर्ज है। शेष चारो अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी सम्बंधित जिले के थानों से मंगवाए गए है। अभी इस सम्बन्ध में अपराधियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बदमाशों से दो देशी कट्टे, देशी पिस्टल और धारदार चाकू बरामद किया है।

हत्या और डकैती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, लोडेड हथियार भी बरामद

काफी समय से फायरिंग का फरार अभियक्त गिरफ्तार

पुलिस ने इसी क्रम में पिछले दिनों धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में वांछित अभियुक्त इमरान कुंजड़ा के भाई मोहम्मद हुसैन की भी स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने गिरफ्तार किया है। मोहम्मद हुसैन फायरिंग के दो मामले में फरार चल रहा था। पहली फायरिंग की घटना गत वर्ष 23 सितम्बर 2017 को इक़बाल उर्फ़ वाइपर के घर पर हुई जिनमे अशफ़ाक़, आदिल, अनवर और असलम को गिरफ्तार किया गया था जबकि मोहम्मद हुसैन और इमरान कुंजड़ा फरार हो आगये थे , वही दूसरी घटना इसी वर्ष मार्च की 27 तारिख को इक़बाल उर्फ़ वाइपर के परिजनों पर फायरिंग की गई थी जिनमे सद्दाम कांकरोली एवं आदिल हुसैन को तो गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि मोहम्मद हुसैन, इमरान कुंजड़ा और मुजफ्फर उर्फ़ गोगा भाग छूटे थे। गिरफ्तार किया गया मोहम्मद हुसैन धानमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

हत्या और डकैती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, लोडेड हथियार भी बरामद

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal