निकाह पढ़, फेरे ले संग विदा हुए 5 नव विवाहित जोड़े
लाइफ प्रोगेसिव सोसायटी की ओर से आज भण्डारी दर्शक मण्डप द्वितीय सर्व,धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जहाँ मुस्लिम समाज के 3 जोड़ों ने निकाह पढ़ एवं हिन्दू समाज के 2 जोड़ों ने फेरे ले कर संग विदा हुए। जहाँ 2 वैदियों पर 2 पण्डितों ने हिन्दू रीति रिवाज से 2 जोडों की शादी करायी वहीं उसी पाण्डाल में 3 काजी ने सामूहिक रूप से 3 मुस्लिम समाज के जोड़ों को कबूल है कहलवाकर वैवाहिक बंधन में बांधा।
लाइफ प्रोगेसिव सोसायटी की ओर से आज भण्डारी दर्शक मण्डप द्वितीय सर्व,धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जहाँ मुस्लिम समाज के 3 जोड़ों ने निकाह पढ़ एवं हिन्दू समाज के 2 जोड़ों ने फेरे ले कर संग विदा हुए। जहाँ 2 वैदियों पर 2 पण्डितों ने हिन्दू रीति रिवाज से 2 जोडों की शादी करायी वहीं उसी पाण्डाल में 3 काजी ने सामूहिक रूप से 3 मुस्लिम समाज के जोड़ों को कबूल है कहलवाकर वैवाहिक बंधन में बांधा। सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सबका साथ सबका विकास संदेश को ध्यान में रखते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित हुए इस सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में दोनों धर्मो के हजारों बारातियों ने साथ-साथ रह कर साम्प्रदायिक सौहार्द्ध की एक मिसाल कायम की। प्रातः साढ़े नौ बजे अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से बारात निकली। जो हाथीपोल चेतक सर्किल होते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप पंहुची। जहाँ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों जोड़ों ने तोरण की रस्म अदा की। उन्होेंने बताया कि नव दम्पत्ति को 15 हजार रूपयें की एफडी, सरकारी सहायता, टी.वी.फ्रिज, कूलर,अलमारी, रोजगार अर्जन के लिए सिलाई मशीन, गैस सिलेण्डर, सहित कीचन के बर्तन दिये गये।
आंवटित किये निःशुल्क भूखण्ड- प्रथम सर्व,धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले 13 जोड़ों व द्वितीय सामूहिक विवाह स्म्मेलन के 3 कुल जोड़ों को दिये जाने वाले निःशुल्क भूखण्डों की लॉटरी निकाल कर भूखण्ड आंवटित किये। इसके अलावा गत वर्ष 3 जनवरी को आयोजित किये गये सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले जोड़ों को सरकार की ओर से प्राप्त 10-10 हजार रूपयें की एफडी भी प्रदान की गई। सम्मेलन में महाराणा प्रताप व शेरशाह सूरी की कौमी एकता की मिसाल को भी यहाँ प्रदर्शित किया गया।
हिन्दुस्तान जैसी आजादी कहीं नहीं – समारोह में भाग लेने आये अजमेर ख्वाजा दरबार के गद्दीनशीन अफसान चिश्ती ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन संभाग स्तर पर होने चाहिये ताकि इसका लाभ सभी समाज के लोग उठा सकें। उन्होेंने कहा कि विश्व में भारत जैसी आजादी कहीं नहीं है। भारत ने विश्व को सूफियत सिखायी। भाारत में एक दर्जन से अधिक धर्मो पर इन्सानियत को रखा जाता है। इस अवसर पर उन्होंने नव दम्पत्तियों एवं सोसायटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु अल्लाह से दुआएं मांगी।
अध्यक्षता पूर्व ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा ने की। इस अवसर पर विवेक कटारा, रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, जयप्रकाश निमावत, मोहम्मद शरीफ छिपा, बार अध्यक्ष महेन्द्र नागदा, बेहज़ाद खान, मुस्तफा रज़ा, शाईन बानू, अफसाना पठान झालावाड़ की हुसैनी सोसायटी के सदर सैय्यद राशिद अली, अजमेर की बेली वेलफेयर सोसायटी की सचिव आरिफा पठान सहित अनेक अतिथि मौजूद थे। हुसैनी सोसायटी ने लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदस्यों का इस्तकबाल किया। इस अवसर पर डॉ. खलील अगवानी की मां हज्जन जन्नत बाई को मंच पर ला कर जेेरे इनायत सम्मान से सम्मानित किया गया।
ये उपहार मिले-दुल्हा-दुल्हन को – डॉ. अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से दुल्हन के नाम 15000 रुपये की एफडी व 500 स्कावर फीट का एक प्लाट के साथ साथ शादी तीन चांदी व सोने की चीजें, फ्रिज, टीवी, कुलर, अलमारी, सिलाई मशीन, प्रेस, दिवाल घड़ी, गैस सिलेंडर चुल्हा सहित बेड, सेन्टर टेबल, चोकी, दो कुर्सी, गद्दा बेड शीट कम्बल दो तकिये 21 बरतन, शादी का जोड़ा, दुल्हा दुल्हन को तोहफे में अनेक उपहार दिए गए। कुराने पाक व जान नमाज दी। उन्होेंने बताया कि इस अवसर पर कुरान की तिलावत हुई।
शहर में यह द्वितीय अवसर था जब हिन्दू-मुस्लिम की एक साथ सामुहिक शादियों की निकली बारात में साथ-साथ नाचते-गाते चल रहे थे।सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन में सामूहिक विवाह के लिये नियम व शर्ते लागू की गई। जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष लडके की 21 जन्म तिथि प्रमाण पत्र अंकतालिका, टीसी ही मान्य की गई।
तीसरा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह 17 दिसम्बर को- डॉ खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से तीसरा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह 17 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले जोड़ों को 500 वर्गफीट का प्लॉट, 15 हजार रुपये की एफडी, 51 जोड़े हाने पर प्रथम लॉटरी से निकाले गये किसी एक जोड़े को प्लॉट पर मकान निर्माण कर उपहार स्वरूप दिया जाएगा। जो सर्वसुविधायुक्त होगा। द्वितीय लॉटरी में किसी एक जोड़े को मोटरसाईकिल और तृतीय लॉटरी में 5 जोडों को एक-एक साईकिल उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal