6 पंचायत समितियों में 5 सरपंच निर्विरोध


6 पंचायत समितियों में 5 सरपंच निर्विरोध

पंचायतीराज आमचुनाव के तहत जिले में प्रथम चरण में छः पंचायत समितियों में पंच व सरपंच चुनावों के लिए रविवार को मतदान उपरांत हुई मतगणना का परिणाम जारी कर दिया गया है।

 

6 पंचायत समितियों में 5 सरपंच निर्विरोध

पंचायतीराज आमचुनाव के तहत जिले में प्रथम चरण में छः पंचायत समितियों में पंच व सरपंच चुनावों के लिए रविवार को मतदान उपरांत हुई मतगणना का परिणाम जारी कर दिया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार जिले में प्रथम चरण में पांच सरपंचों का निर्विरोध चयन हुआ वहीं 189 सरपंच निर्वाचित घोषित हुए।

जिले के बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत वरड़ा से गंगाबाई निर्विरोध रही जबकि ग्राम पंचायत बेदला से नरेश प्रजापत, बड़ी से अंबालाल गमेती, कविता से देवीलाल पालीवाल, थूर से जमना डांगी, मदार से रेणू जोशी, कैलाशपुरी से तेजसिंह, अम्बेरी से तारा वैष्णव, भुताला से सुमित्रा मेघवाल, भुवाणा से संगीता चित्तौड़ा, ढीकली से नरेश भील, सापेटिया से आशा जैन, लखावली से तारा गमेती, धार से शांतिलाल गमेती, चीरवा से सुरेश सुथार, कठार से सुशिला कंवर, कदमाल से नानालाल गमेती, कडिया से वेणीराम गमेती, बडगांव से कैलाश शर्मा, लोयरा से पन्नादेवी, वाटी से गणेशी बाई, लोसिंग से प्रेमलाल गमेती, ईसवाल से नगेन्द्रसिंह राजपूत, रामा से मांगीलाल खटीक तथा शोभागपुरा से कविता जोशी को विजेता घोषित किया गया।

पंचायत समिति सायरा में ग्राम पंचायत पदराड़ा से श्रीमती हाजरीबाई भील एवं तिरोल से श्रीमती हेमलता भील निर्विरोध रही वहीं ग्राम पंचायत भानपुरा से वीरेन्द्रसिंह, सायरा से श्रीमती चन्द्रकांता, दीयाण से श्रीमती पिन्ताकुंवर, बोखाडा से सुश्री सकुबाई, ब्राह्मणों का कलवाणा से श्रीमती नारायणी बाई, पलासमा से श्रीमती प्रेमकुंवर, सिंघाडा से श्रीमती मानकुंवर, सेमड से मनीष कुमार, जेमली से हरीश कुमार, कमोल से दिनेश कुमार, विसमा से सवाराम, रावछ से ताराराम, कडेच से मोहनलाल, चित्रावास से सवाराम, पुनावली से वालुसिंह, तरपाल से पेमाराम, ढोल से वेणीराम खीमाराम भील, नांदेशमा से हरीशचन्द्र, पानेर से प्रेमसिंह, करदा से श्रीमती चंदा खटीक, गुन्दाली से श्रीमती जमनीबाई तथा ढूण्ढी से श्रीमती पारसकुंवर को विजेता घोषित किया गया।

इसी प्रकार भीण्डर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माल की टूस से वंदना मीणा निर्विरोध सरपंच चुनी गईं, वहीं ग्राम पंचायत के मतगणना परिणामों में मोतीदा से भंवर कुंवर, वाणिया तलाई से शांतादेवी, सारंगपुरा भी. से मोहनलाल, सालेड़ा से अनु जणवा, आकोला से दिनेश कुमार, पाणून्द से भंवरसिंह शक्तावत, लूणदा से नारायण मीणा, अमरपुरा जा. से सोसरबाई, पीथलपुरा से स्नेहलता, सारंगपुरा का. से उदयलाल, हिंता से फूलकुमारी अहीर, वरणी से इंदुबाला चौबीसा, सिंहाड़ से भंवरलाल, सवना से भगवतीलाल, कुंथवास से सविता, धावडि़या से प्रेमलाल, कुण्डाई से सीताकुमारी मीणा, धारता से लालूराम, चारगदिया से हर्षवर्धन सालवी, बांसड़ा से मुकेश कुमार सालवी, अमरपुरा खा. से राजकुमारी, भोपाखेड़ा से धापूबाई, केदारिया से मीराबाई, गुपड़ी से महेन्द्रसिंह चौहान, नांदवेल से डालीबाई, मजावड़ा से ममता कुंवर, मोडी से रश्मि लौहार, बाठरड़ा खुर्द से नारायण मीणा, बाठरड़ा कला से विष्णु कुंवर, बग्गड़ से चंपालाल, अडि़ंदा से कालू, खरसाण से भगवतीलाल, वाना से उदयलाल, मेनार से मोहनलाल, बरोडि़या से कमलेश गिरी, बड़गांव से भावना, रुंडेडा से शांता मेनारिया, खेरोदा से दिनेशचन्द्र, नवानिया से मीरा जणवा, कीकावास से कंचन, धमानिया से मांगीलाल, तारावट से शांतादेवी, गोटिपा से आशाकुंवर, बालाथल से मांगीलाल मेघवाल, महाराज की खेड़ी से निर्मल जैन, करणपुर से कृष्णा पाटीदार, दरोली से प्रकाशचन्द्र, टूस डांगियान से कैलासी डांगी, भटेवर से मीना जनवा, ढावा से सत्यनारायण तथा वल्लभनगर से रूपगिरी विजयी रहे।

सेमारी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत श्यामपुर सेमारी में श्रीमती पुष्पामीणा निर्विरोध सरपंच चुनी गईं, वहीं मतगणना में बलुवा से श्रीमती गंगादेवी, धनकावाड़ा से नारायण मीणा, कुण्डा से श्रीमती बिन्दुदेवी, सदकड़ी से मोहनलाल मीणा, उपलाफलां सदकड़ी से सुश्री कालीकुमारी, कुराडि़या से श्रीमती संतोषदेवी, पाल सराड़ा से देवीलाल, टोकर से श्रीमती शारदा देवी, कालीघाटी से श्रीमती राधादेवी, शक्तावतों का गुड़ा से भीमराज मीणा, जाम्बुड़ा से चेतनलाल मीणा, घोड़ासर से श्रीमती रन्जू देवी, भौराई से हीरालाल मीणा, चन्दोड़ा से हाजूमीणा, रठौड़ा से मगनलाल मीणा, सेमारी से सान्तादेवी, सुरखण्ड का खेड़ा से श्रीमती राधा, बड़गांव से लक्ष्मणलाल मीणा, बाणाकलां से श्रीमती कमलादेवी, सल्लाड़ा से जमना, बड़ावली से मोगा, मल्लाड़ा से मेघराज मीणा और ईण्डाली से लालसिंह विजयी घोषित किए गए।

पंचायत समिति गोगुन्दा की ग्राम पंचायत झाड़ोली से छगनी मेघवाल, जसवन्तगढ़ से नारायण लाल पालीवाल, ओबरा कलां से लीला चदाणा, रावलियां खुर्द से सविता कुंवर, रावलियां कलां से मीरा सुथार, मोडी से प्रहलाद सिंह, चौरबावड़ी से नाहर सिंह, चाटियाखेड़ी से मधु कुंवर, गोगुन्दा से गागूलाल मेघवाल, मजावड़ी से कपिलदेव पालीवाल, दादीया से अणसी कुमारी, अम्बावा से मीना गरासिया, काछबा से तेजुलाल, बगडून्दा से प्रभुलाल, पाटिया से प्रतापी भील, नाल से पूनाराम, पड़ावली कलां से राजाराम, पड़ावली खुर्द से देवीलाल दायमा, मोरवल से भंवरी बाई, मादा से पूजा कुंवर, छाली से थावरी बाई, वास से दुर्गा बाई, मादड़ा से नाथूलाल भील, वीरपुरा से कालू तथा समीजा से तेजा विजयी रहे।

पंचायत समिति कोटड़ा की ग्राम पंचायत बड़ली से मन्जीराम, बेकरिया से चम्पाराम, बाखेल से देवीलाल, बिकरनी से भूरीदेवी, बुडि़या से लक्ष्मीदेवी, डांग से कमदी उर्फ कमली, धधमता से दिवाली देवी, ढेडमारिया से नवलीबाई, गोगरूद से राणाराम, गुरा से लक्ष्मीदेवी, झेड़ से श्रीमती दरिया, जोगीवड़ से रामली, जुड़ा से मालीदेवी, कउचा से गवरी देवी, क्यारी से होमी, खजुरिया से श्रीमती किका, खाखरिया से रसाराम, खाम से पेमाराम, कोटड़ा से शारदा, कुकावास से वर्षा, लाम्बाहल्दु से जमनादेवी, लुहारचा से कमला, महाद से लातुराम, महाड़ी से रामलाल, मालवा का चौरा से तोताराम, मामेर से चन्द्रिका, मण्डवाल से रजकादेवी, माण्डवा से जीजादेवी, मेडी से नारायण लाल, मेरपुर से लाडुराम, मेवाडांे का मठ से जीतीदेवी, नयावास से मीरादेवी, निचली सुबरी से राकेशकुमार, पीपला से रूपली, सड़ा से शर्मिलादेवी, सामोली से फूली, सावन का क्यारा से बनवारीलाल, सुलाव से वेलाराम, तेजा का वास से अणदाराम, उॅंखलियात से शान्ती, उमरिया से मिरचीदेवी, वागावत से बाबूलाल, बेडाधर से विसना और जुनापादर से राधादेवी विजयी रहीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags