50 अस्थि रोगियों की नि:शुल्क सर्जरी होगी


50 अस्थि रोगियों की नि:शुल्क सर्जरी होगी

लायन्स क्लब लेकसिटी एवं लायनेस क्लब लेकसिटी एंव बुराहानी हॉस्पीटल के साझे में में आयेाजित सात दिवसीय लायन्स सेवा सप्ताह के तहत बुराहानी हॉस्पीटल में विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये।

The post

 

लायन्स क्लब लेकसिटी एवं लायनेस क्लब लेकसिटी एंव बुराहानी हॉस्पीटल के साझे में में आयेाजित सात दिवसीय लायन्स सेवा सप्ताह के तहत बुराहानी हॉस्पीटल में विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये।

सेवा सप्ताह का समापन समारोह आज शिक्षा भवन चौराहा स्थित बुरहानी हॉस्पीटल में आयोजित किया गया। शिविर में आयोजकों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पोलियो,घुटना प्रत्यारोपण एंव हीप प्रत्यारोपण के 50 रोगियों की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी।

हॉस्पीटल के एडमिनिस्टे्रटर एवं लायन्स क्लब लेकसिटी के स्वास्थ्य समिति के चेयरमेन अस्थिरोग कन्सलटेन्ट (सलाहकार) डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी ने बताया कि सप्ताह भर चले इस शिविर में कई रोगियों की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दी गई। इन मरीजों की डाईबिटिज, ब्लडप्रेशर, हड्डी के दर्द, कमर दर्द एवं घुटना रोग की जांच एवं इलाज होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि करीब 20 से 25 प्रतिशत रोगी मधुमेह, थायरोइड, ओस्टियोपोरोसिस से अनजाने में ग्रसित हैं। जिसकी वजह से वे शरीर में, घुटने, कमर एवं गर्दन में दर्द से परेशान रहते हैं। लायन्स क्लब के सहयोग से हर महिने इसी तरह के नि:शुल्क परामर्श एवं पोलियो सर्जरी के कैम्प सैफी बुरहानी हॉस्पीटल में आयोजित किये जाते रहेंगे।

लायन्स क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष आर.के.चतुर ने बताया कि तीनों संस्थाओं के सहयोग से पोलियो सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण एवं हिप प्रत्यारोपण के 50 रोगियों की नि:शुल्क सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। सप्ताहभर चले इस शिविर में अध्यक्ष आर.के. चतुर, सचिव अशोक जैन, ट्रस्ट चेयरमेन राजीव मेहता का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर में आंखों की जांच के बाद चश्मे का वितरण किया गया। जिसमें डॉ. डी.के. सनाढ्य ने 150 मरीजों की जांच एवं परामर्श किया। बहरेपन के लिए रोगियों की जांच एवं नि:शुल्क कान की मशीनों का भी वितरण किया गया।

2 अक्टूबर से चले इस शिविर में 2 अक्टूबर को 107, 3 अक्टूबर को 168, 4 अक्टूबर को 250, 5 अक्टूबर को 380, 6 अक्टूबर को 38 तथा 7 अक्टूबर को 344 रोगियों की जांच एवं चिकित्सा परामर्श के साथ ही अन्य सामग्री वितरित की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags