दिन भर काम करवाकर गरीब मज़दूरों को पकड़ाए 500 और 1000 रूपए
दिन भर काम करवाकर गरीब मज़दूरों को पकड़ाए 500 और 1000 रूपए
Pintu Sahu owner of Vinayak Restaurant helped poor labour
मुल्लातलाई चोराहे पर कल और आज का दृश्य था के दिहाड़ी और मजदुर वर्ग से दिन भर काम कराने के बाद भी कई दुष्ट एवं धूर्त व्यक्तियो और ठेकेदारो ने शाम को मजदूरों को 500 और 1000 रुपए के नोट थमा दिए, अनपढ़ और नासमझ मज़दूर वर्ग इन नोटों को लेकर ख़ुशी ख़ुशी अपने गाँव की और जाने से पहले कुछ राशन सामग्री खरीदने गए तो कोई 500-1000 रुपए लेने को तैयार नही और गाँव जाने वाली बस के ड्राइवरों ने भी स्पष्ट चेतावनी दे दी के खुल्ले रूपए हो तो ही बस में बैठे, ऐसे में ये मज़दूर चोराहे पर लोगो से दुकानदारो से 500-1000 के नोट चेंज करने के लिए गिड़गिड़ाता रहा।
जहाँ एक तरफ दुष्ट ठेकेदार है जो गरीब मज़दूरों का खून चूसते है वही मुल्लातलाई चोराहे पर स्थित विनायक रेस्टोरेंट के मालिक पिंटू जी साहू ने कल भी और आज भी कई मजदूरों से 500-1000 रुपए लेकर चेंज करवाए।
उदयपुर टाइम्स सलाम करता है पिंटू जी जैसे लोगो को और अपील करता है कृपया किसी भी गरीब,अनपढ़,ग्रामीण और छोटे व्यवसायी जैसे सब्जीवाला,काम वाली बाई,रिक्शा वाला,मजदूर,पोलिस करने वाला आदि को 500 और 1000 रु की अप्रचलित मुद्रा नही देनी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि उसे इसकी जानकारी न हो और वो अनजाने में इसे स्वीकार कर ले।यह भी हो सकता है कि उसका बैंक खाता भी ना हो और उसकी छोटी सी आमदनी में यह रकम फंस जाये।कृपया राष्ट्र और समाज के व्यापक हित में लिए गए इस निर्णय को सही परिपेक्ष्य में लागू करने हेतु सहयोग करते हुए राष्ट्र भक्त होने का परिचय देना चाहिए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal