कल से मिलेंगे 500 और 2000 के नए नोट


कल से मिलेंगे 500 और 2000 के नए नोट

  केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए। इनकी जगह 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे। ये नोट गुरुवार से मिलेंगे। इसके लिए आरबीआई ने शनिवार (12 नवंबर) और रविवार (13 नवंबर) को बैंक खुले रखने का फैसला किया है। बता दें कि नए नोट बदलने […]

 
 

कल से मिलेंगे 500 और 2000 के नए नोट

केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए। इनकी जगह 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे। ये नोट गुरुवार से मिलेंगे। इसके लिए आरबीआई ने शनिवार (12 नवंबर) और रविवार (13 नवंबर) को बैंक खुले रखने का फैसला किया है। बता दें कि नए नोट बदलने के लिए बैंकों के काम के घंटे और काउंटर्स भी बढ़ाए जाएंगे।

500 और 1000 रुपए को जमा और नए नोट लेने की बढ़ने वाली डिमांड को देखते हुए बैंकों ने इसके लिए अलग से इंतजाम किए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सभी बैकों ने एलान किया कि रात 8 बजे तक बैंक खुले रहेंगे। आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर राजिंदर कुमार ने बताया- “आम लोगों की बैंकिंग लेनदेन की जरूरत को देखते हुए इस हफ्ते के शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे।”

ऐसा दिखेंगे नए नोट्स

500 रुपए के पुराने नोट के बदले सरकार ग्रीन कलर का 500 रुपए का नोट जारी करेगी। 500 रुपए के नए नोट महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स कहलाएंगे। साइज में पहले से छोटा होगा। पीछे की तरफ लाल किले की तस्वीर होगी।

2000 रुपए का नया नोट पिंक यानी गुलाबी कलर का होगा। पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर होगी। यह देश के साइंटिफिक अचीवमेंट को बयां करेगी।इसका साइज भी छोटा होगा। स्वच्छ भारत अभियान का संदेश होगा।

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को कहा था, “जल्दी ही नए नोट मार्केट में लाने के लिए प्रोडक्शन बढ़ाएंगे।आरबीआई और डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में कंट्रोल रूम बना रहे हैं।”

फाइनेंस सेक्रेटरी शशिकांत दास ने बताया था- “सरकार एक बड़ा फैसला है। नए नोट 10 नवंबर के बाद मिलने शुरू हो जाएंगे।”

Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags