500 से अधिक प्रतिष्ठान बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति मुक्त घोषित

स्माईल उदयपुर अभियान
 | 

उदयपुर 9 जनवरी 2026। पर्यटन नगरी उदयपुर को बाल श्रम एवं भिक्षावृति से मुक्त करने के लिए ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग, उदयपुर के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे स्माईल उदयपुर अभियान को आमजन से मिल रहा सहयोग। दुकानदारों ने भी प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृति मुक्त प्रतिष्ठान का स्टीकर चरपाकर अभियान को दिया अपना समर्थन।

ज़िला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग, उदयपुर एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के साझा प्रयास से पर्यटन नगरी, उदयपुर को बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृति से मुक्त करने के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च तक चलाए जा रहे “स्माइल उदयपुर” अभियान के अन्तर्गत जनवरी के प्रथम सप्ताह में शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों एवं प्रमुख मंदिर क्षेत्र में बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्प लाईन, मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं प्रमुख स्वयं सेवी संस्था, बाल सुरक्षा नेटवर्क, गायत्री सेवा संस्थान, आजीविका ब्यूरो, महिला सुरक्षा अनुसंधान केन्द्र आदि एनजीओ के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापक रूप से अभियान चलाया गया।

सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग स्माईल उदयपुर अभियान के नोडल अधिकारी के.के. चन्द्रवंशी उदयपुर ने बताया कि 1 से 7 जनवरी के मध्य उदयपुर शहर के लगभग 500 से अधिक प्रतिष्ठानों/दुकानों के संचालकों ने अभियान के प्रति सकारात्मक सहयोग प्रदान कर अपने प्रतिष्ठानों को बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृति मुक्त प्रतिष्ठान घोषित करते हुए विभाग द्वारा जारी स्टीकर्स चश्पा किए एवं शपथ पत्र भी भरे। मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर, स्टीकर चस्पा कर आमजन को जागरूक भी किया गया।

बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्प लाइन व एनजीओ के रेस्क्यू दल द्वारा अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का जियो टेगिंग कर फोटो भी लिए गए। अभियान के दौरान राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य के.के. कुमार कविया, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक चन्द्रवंशी, बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, मानव तस्करी विरोधी युनिट की रेखा मीणा, चाइल्ड हेल्प लाईन जिला समन्वयक नवनीत औदीच्य व टीम सदस्य, बाल सुरक्षा नेटवर्क के संयोजक बी के गुप्ता, गायत्री सेवा संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक नीतिन पालीवाल, पायल कनेरिया, विवेक, प्रसा अनुसंधान संस्था से मंजरी गुप्ता, श्वेता जोशी, आजीविका ब्यूरो से पंकज उपस्थित रहे।

#SmileUdaipur #UdaipurNews #UdaipurDistrict #RajasthanNews #ChildLabourFree #ChildBeggingFree #ChildRights #UdaipurTourism #SocialAwareness #RajasthanGovernment #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal