24 नवंबर तक जरूरी सेवाओं में चलेंगे 500-1000 के नोट


24 नवंबर तक जरूरी सेवाओं में चलेंगे 500-1000 के नोट

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आधी रात के बाद अपने आवास पर सीनियर मिनिस्टर्स और टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नोटबंदी का रिव्यू और इसके लोगों पर असर को लेकर चर्चा हुई। नोटबंदी के बाद देश भर के बैंकों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पैसा न मिलने के चलते लोग शिकायत करते भी नजर आ रहे हैं। इस बीच इकोनॉमिक अफेयर्स एडवाइजर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जरूरी सेवाओं के लिए अब 24 नवंबर तक 500-1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे।

The post

 
24 नवंबर तक जरूरी सेवाओं में चलेंगे 500-1000 के नोट

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आधी रात के बाद अपने आवास पर सीनियर मिनिस्टर्स और टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नोटबंदी का रिव्यू और इसके लोगों पर असर को लेकर चर्चा हुई। नोटबंदी के बाद देश भर के बैंकों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पैसा न मिलने के चलते लोग शिकायत करते भी नजर आ रहे हैं। इस बीच इकोनॉमिक अफेयर्स एडवाइजर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जरूरी सेवाओं के लिए अब 24 नवंबर तक 500-1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे।

प्रधान मंत्री की ये मीटिंग उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर रात 10 बजे शुरू हुई जो आधी रात तक चली। मीटिंग में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, I&B मिनिस्टर वेंकैया नायडू, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल समेत टॉप ऑफिशियल्स भी शामिल हुए। मीटिंग में नोटबंदी और उससे बाद देशभर में लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा हुई।

रविवार शाम को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ऑर्डर दिया कि एटीएम से एक बार में विद्ड्रॉवल करने की लिमिट 2000 से बढ़ाकर 2500 की जाए। वहीं, कैश एक्सचेंज की लिमिट को 4000 से बढ़ाकर 4500 करने के ऑर्डर दिए गए हैं। बैंक काउंटर्स से वीकली विद्ड्रॉवल की लिमिट को 20 हजार से बढ़ाकर 24 हजार कर दिया गया है। वहीं, रोज 10 हजार विद्ड्रॉवल लिमिट को भी बढ़ाया गया है।

नोट बैन के बाद से देश भर में लोगों को कैश की परेशानी शुरू हो गई। सरकार ने एटीएम से रोज विद्ड्रॉवल की लिमिट भी कम कर 2000 कर दी थी और पुराने नोट के बदले एक्सचेंज की लिमिट भी 4000 रुपए ही रखी थी। लेकिन लोगों को परेशानी होने के चलते अब नियमों में बदलाव किया गया है। इस बीच, राहत की एक और खबर यह है कि बैंकों की ब्रांचेज से 500 रुपए के नए नोट दिए जाने लगे हैं।सरकारी बयान के अनुसार, 500 के नए नोटों से बैंकों पर दबाव कम होगा। सूत्रों का कहना है कि 15 नवंबर से एटीएम में भी 500 रुपए के नए नोट मिलने लगेंगे।

इस बीच इकोनॉमिक अफेयर्स एडवाइजर शक्तिकांत दास ने कहा है कि अब 24 नवंबर तक जरूरी सेवाओं (पेट्रोल, दवा, हॉस्पिटल आदि) के लिए 500-1000 रुपए के नोट स्वीकार किए जाएंगे। पहले ये लिमिट 14 नवंबर की आधी रात तक तय हुई थी।

Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags