50 सदस्यीय दल उमराह के लिए रवाना
मुस्लिम समाज के 50 लोगों का दल मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा पर उमरह के लिए आज रवाना हुआ। शहर भर से जाने वाले सभी यात्री खांजीपीर स्थित नूरी चैक में इकठ्ठा हुए, जंहा मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रियों को फूल मालाएं पहना और गले मिल विदा किया।
मुस्लिम समाज के 50 लोगों का दल मक्का और मदीना की पवित्र यात्रा पर उमरह के लिए आज रवाना हुआ। शहर भर से जाने वाले सभी यात्री खांजीपीर स्थित नूरी चैक में इकठ्ठा हुए, जंहा मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रियों को फूल मालाएं पहना और गले मिल विदा किया।
इस मौके पर नात ख्यानो ने नाते पाक में, मदीना चला में मदीना चला फिर करम हो गया में मदीना चला, जैसी नाते पड़ी गई। साथ ही इस अवसर पर मस्जिद खुदबे आलम के इमाम आफ़ताब आलम अशरफी ने यात्रियों के लिए दुआएं की।
यात्रियों को खांजीपीर मोह्ल्ले के सदर कलिम खान, फैजान अली, रीहान अली, आबिद खान,फैजान,सैयय्द अमजद अली सहित समाज सैकड़ो लोगो ने उमराह के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अमजद अली ने बताया की सैय्यद टूर एंड ट्रावेल्स की और से गया यह दल मक्का और मदीना की यात्रा पूरी कर इसी माह लौटेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal