दुबई में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु 50 सदस्यीय दल रवाना


दुबई में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु 50 सदस्यीय दल रवाना

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान उदयपुर द्वारा दुबई में आयोजित होने वाले प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु आज 50 सदस्यों एक दल को हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन से तिलक लगाकर उपरना ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी केा भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत एवं अशोक शाह थे।

 
दुबई में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु 50 सदस्यीय दल रवाना

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान उदयपुर द्वारा दुबई में आयोजित होने वाले प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु आज 50 सदस्यों एक दल को हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन से तिलक लगाकर उपरना ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई।  इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी केा भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत एवं अशोक शाह थे।

संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार मंत्री एवं भ्रमण संयोजक चेतन मुसलिया ने बताया कि इस दल में संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन, राजेंद्र प्रसाद कोठारी, सुमतिचन्द्र जैन, ऋषभदेव के रमेश चन्द्र कोठारी, बांसवाड़ा के मांगीलाल मेहता, खेरवाड़ा के पारस कुमार पंचोली, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा लक्ष्मीदेवी बोहरा, सुन्दरलाल कीकावत, दिल्ली राज्य प्रमुख डाॅ. महावीर जैन, भीण्डर के भंवरलाल पचोरी, बांसवाड़ा के बदामीलाल वोरा, ऋषभदेव के कान्तिलाल सुरावत, अशोक गोदड़ोत, गेंदालाल फान्दोत, श्यामलाल लुणदिया, सुन्दरलाल लालावत, पारसमल मुसलिया नवानिया, सुमतिलाल वोरा लोहारिया, चाँदमल पंचोली शामिल थे। दल में 22 महिलाएं भी साथ गई।

चेतन मुसलिया ने बताया कि दल 26 अक्टूबर को प्रातः शारजाह हवाई अड्डे पर उतरेगा जहाँ दुबई व्यापारी एवं कार्यक्रम मुख्य संयोजक महेन्द्र भाई बारोड़, सुबोध भाई, पदम जैन एवं अन्य प्रमुखगणों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

कुन्तीलाल जैन ने बताया कि सम्मेलन 27 अक्टूबर को दुबई स्थित दिगम्बर जैन ज्ञानशाला में प्रातः साढ़े दस बजे आयोजित होगा। जिसमें यहाँ से गये समाजजनों के अतिरिक्त वहां के समाजगण भी भाग लेंगे। इस यात्रा के दौरान दल के सदस्य दुबई, शारजाह, अबूधाबी एवं बार दुबई के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा वहां की संस्कृति, रहन-सहन एवं विशेष रूप से शिक्षा व व्यापार जगत में उन्नति, रोजगार की संभावनायें, महिलाओं की भागीदारी आदि अनेक विन्दुओं का अध्ययन किया जायेगा। समारेाह को अतिथियों ने भी संबोधित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags