51 निःशक्त/निर्धन जोड़े बंधेंगे विवाह के पवित्र बंधन में


51 निःशक्त/निर्धन जोड़े बंधेंगे विवाह के पवित्र बंधन में

नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में 13 व 14 दिसम्बर को संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित महातीर्थ में 23वां निःशुल्क निःशक्त निर्धन सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। इसमें उदयपुर सहित विभिन्न राज्यों के 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

 
13 व 14 दिसम्बर को 23वां निःशुल्क सामूहिक विवाह
51 निःशक्त/निर्धन जोड़े बंधेंगे विवाह के पवित्र बंधन में
नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में 13 व 14 दिसम्बर को संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित महातीर्थ में 23वां निःशुल्क निःशक्त निर्धन सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। इसमें उदयपुर सहित विभिन्न राज्यों के 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

इस समारोह में बिन्दौली शहर के कई समाजों के सहयोग से भावी दम्पतियों का भव्य स्वागत किया जायेगा। पूरे समारोह में दम्पतियों का कोई निजी व्यय नहीं होगा। दम्पतियों को पचास हजार से 1 लाख तक की भेंट विवाह समारोह में मिल जाती है जो उनके नवजीवन की शुरुआत के लिए बहुत मायने रखती है। संस्थान द्वारा गुरुवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रंेस में संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने बताया कि इससे पूर्व 22वां निःशुल्क विवाह समारोह जून 2014 में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था।
इसके अतिरिक्त 13 व 14 दिसम्बर को ही पोलियो के सौ से अधिक निःशुल्क ऑपरेशन का भी लक्ष्य रखा गया है। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन के लिए पिछले तीन माह से तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि विवाह सूत्र में बंधने वाले जोड़ों के संबंध में सम्पूर्ण पारिवारिक जानकारी ले ली गई है एवं सभी सामाजिक व कानूनी प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है।
निदेशक एवं समारोह प्रभारी श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह के अवसर पर सभी रस्मों को पारम्परिक तरीके से निभाया जायेगा। सभी जोड़ों को संस्थान की ओर से गृहस्थी के आवश्यक सामान सहित बाहर से आने वाले अतिथि भी धर्म माता-पिता के रूप में कन्यादान के समय जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इसके पश्चात जोड़ों को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुंचाया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags