स्वयंसेवको द्वारा 51 युनिट रक्तदान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने हिन्दु साम्राज्य दिवस (छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक ) एवं उतरांचल मे घटित हुई त्रासदी के चलते रविवार को केशव रक्तपीढी, उदयपुर के तत्वाधान मे गीतांजलि हॉस्पिटल रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया एंव 51 युनिट रक्तदान किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने हिन्दु साम्राज्य दिवस (छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक ) एवं उतरांचल मे घटित हुई त्रासदी के चलते रविवार को केशव रक्तपीढी, उदयपुर के तत्वाधान मे गीतांजलि हॉस्पिटल रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया एंव 51 युनिट रक्तदान किया।
केशव रक्तपीढी के संयोजक पुष्कर लौहार ने बताया कि रक्तदान कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको के रक्त समूह की जांच कर रक्तदान कराया गया जिसमें उन्होने उत्साह एवं उमंग के साथ रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान महादान के संदेश को सार्थक करते हुए एक दूसरे को प्रेरित कर रक्तदान किया गीतांजलि हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से चिकित्सक डॉ अर्जुन जैन, डॉ कौशल शर्मा ने अपनी सेवाएं देते हुए रक्तदाताओ के लिए अल्पाहार की व्यवस्था कर उपहार भी वितरित किए।
रक्तदान कार्यक्रम में सुखलाल कुमावत , मदन सालवी, अशोक प्रजापति, दिनेश पारख, गोपाल सोनी, भारत भूषण, रत्नेश भट्ट, मनीष मेघवाल, गणपत लौहार, चन्द्र प्रकाश सागोटिया, शम्भु सिंह, सत्यनारायण , नन्दलाल प्रजापति, भवंर प्रजापति अपनी – अपनी टोलियो के साथ पहुचें और रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन बढाया।
रक्तदान कार्यक्रम में मनीष गुप्ता, सुभाष जोशी, अशोक जैन, चन्द्रकांत भट्ट, भारत नागौरी सहित अन्य उपस्थित थे।
मुक्त हस्त से करे सहयोग –
रक्तदान कार्यक्रम के सहसंयोजक प्रकाश सोनी ने बताया कि उत्तरांचल मे आई त्रासदी के पीडितो को सहयोग करने के लिये ‘उतरांचल देवी आपदा पीडित सहायता समिति’ के नाम के खाता संख्या 31156564681 और आईएफएस कोड एसबीआईएन 0000630 एसबीआई देहरादुन पर सहायतार्थ चैक भेजे जा सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal