विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर मेे 518 रोगियों ने करायी जांचे


विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर मेे 518 रोगियों ने करायी जांचे

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आज केशवनगर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के संत सुधा सागर साधु भवन में आयोजि

 
विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर मेे 518 रोगियों ने करायी जांचे

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आज केशवनगर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के संत सुधा सागर साधु भवन में आयोजित एक दिवसीय मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर चिकित्सकों ने 518 रोगियों की जाच कर उन्हें उपचार प्रदान किया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं उद्योगपति अक्षय कुमार जैन भदावत ने किया।

संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. जे.के.छापरवाल एवं डाॅ.दिलीप जैन, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डाॅ.राजीव सक्सेना, न्यूरो फिजिशियन डाॅ. रेणु खमेसरा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. मुकेश जैन, चर्म रोग एवं काॅस्मेटोलोजिस्ट डाॅ.आशुतोष पण्ड्या, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. भूपेश जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ.पीयूष जैन एवं डाॅ. पुनीत जैन ने सेवायें देकर हर उम्र वर्ग के पुरूष महिलाओं के रोगों की जांचे कर संस्थान की ओर से उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गई।

कार्यक्रम संयोजक ऋषभ डवारा ने बताया कि शिविर में पूर्व नर्सिंग अधीक्षक अजित भादावत एवं जनरल हाॅस्पिटल के आईसीयू कार्डियोलोजी इन्चार्ज प्रकाश भादावत द्वारा विशेष सेवायें प्रदान की गई। शिविर में 70 रोगियों की निःशुल्क ईसीजी, ब्लड प्रेशर, बीएमआई, डायबिटीज जांच की गई। शिविर में रोगियों के पंजीयन का प्रभार जम्बू दलावत, हितेष भादावत एवं संजय जेतावत ने बखूबी संभाला।

संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार -प्रसार संयोजक चेतन मुसलिया ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में अधिकाधिक रोगियों के भाग लेने हेतु शहर के लगभग सभी मंदिरों में प्रचार-प्रसार के साथ पंजीयन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर राजेश हाती, राहुल लिखमावत, चेतन वक्तावत, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने समारोह में सहयोग दिया। जय जिनेन्द्र सोसायटी एवं वीआईपी गोल्डन ग्रुप का विशेष योगदान रहा। शिविर के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि अक्षय कुमार जैन का अभिनंदन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags