फार्म हाउस से 539 kg अफीम डोडा चूरा, गाड़िया और विदेशी पिस्टल और लाखों रूपये बरामद


फार्म हाउस से 539 kg अफीम डोडा चूरा, गाड़िया और विदेशी पिस्टल और लाखों रूपये बरामद

उदयपुर 28 अप्रैल 2019 जिले के वल्लभनगर पुलिस थाना ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देश पर मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत गांव चंदा खेड़ा व खेरोदा के बीच सरहद मौजा अगोरिया में स्थित भूरालाल मेनारिया निवासी वाना खेरोदा के फार्म हॉउस छापा मारकर 539 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा, एक फॉर्च्यूनर, एक पिकअप, एक मोटर साईकिल, चार फर्जी नंबर प्लेट्स, 6 लाख रपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक काँटा, 2 पैकिंग मशीन, एक विदेशी पिस्टल, दो मैगज़ीन में नौ ज़िंदा राउंड कारतूस बरामद किये गए।

 

फार्म हाउस से 539 kg  अफीम डोडा चूरा, गाड़िया और विदेशी पिस्टल और लाखों रूपये बरामद

उदयपुर 28 अप्रैल 2019 जिले के वल्लभनगर पुलिस थाना ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देश पर मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत गांव चंदा खेड़ा व खेरोदा के बीच सरहद मौजा अगोरिया में स्थित भूरालाल मेनारिया निवासी वाना खेरोदा के फार्म हॉउस छापा मारकर 539 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा, एक फॉर्च्यूनर, एक पिकअप, एक मोटर साईकिल, चार फर्जी नंबर प्लेट्स, 6 लाख रपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक काँटा, 2 पैकिंग मशीन, एक विदेशी पिस्टल, दो मैगज़ीन में नौ ज़िंदा राउंड कारतूस बरामद किये गए।

वल्लभनगर पुलिस थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया की गांव चंदा खेड़ा व खेरोदा के बीच सरहद मौजा अगोरिया में स्थित भूरालाल मेनारिया निवासी वाना खेरोदा के फार्म हॉउस पर तलाशी ली गई तो एक फॉर्च्यूनर गाडी अवैध अफीम डोडा चूरा से भरी हुई मिली। और अफीम डोडा चूरा मिलने की सम्भावना को देखते हुए मौके पर मौजूद फार्म हॉउस के चोकीदार उंकारलाल गायरी की मौजुदगी में एनडीपीएस एक्ट के तहत तलाशी ली गई तो कुल 33 प्लास्टिक के कट्टो व कपड़ो में अवैध डोडा चूरा पाया गया।

पुलिस ने बताया की अवैध अफीम डोडा चूरा खरीद कर एकत्रित कर प्लास्टिक के कट्टो में भरकर मशीनों से पैकिंग कर गाड़ियों में भरकर मारवाड़ की तरफ सप्लाई कर बेचीं जाती थी। भ्रूरालाल मेनारिया का फार्म हाउस गांव चंदा खेड़ा के पक्के रोड से करीब आधा किलोमीटर अंदर बबूल की झाड़ियों में मध्य बना हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है की प्रतापगढ़ मालवा के तरफ से अवैध डोडा तस्कर गाड़िया भरकर यहाँ लाकर रूकते है तथा सुविधा अनुसार पुनः गाड़ियों में भरकर मारवाड़ की तरफ रवाना करते है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

वर्तमान में अफीम की फसल की कटाई हो चुकी है। इससे तस्करी में बढ़ोतरी हुई है। तथा यह इलाका मालवा और मारवाड़ के बीच में पड़ता है जो तस्करो के रुकने का उचित स्थान है। अफीम की पैदावार होने के बाद जब डोडा नष्टीकरण की कार्यवाही होती है उसके पहले उक्त तस्कर काश्तकारों से अवैध तरीके से यह डोडा खरीद फरोख्त कर इकठ्ठा कर लेते है। बरामद राशि छह लाख रूपये अवैध अफीम डोडा चूरा खरीद फरोख्त के रूप में प्रयुक्त हुई है।

पुलिस ने फार्म हाउस से एक विदेशी पिस्टल मय दो मैगज़ीन व नौ ज़िंदा राउंड कारतूस भी बरामद किये है। संभवतया तस्कर अवैध अफीम डोडा चूरा परिवहन करते समय रास्ते में पुलिस द्वारा रुकवाने या पीछा करने पर फायर कर मौके से फरार होने में प्रयुक्त की जाती है, पूर्व में भी अफीम तस्करो द्वारा पुलिस पर कई बार फायरिंग करने की घटनाए सामने आई है।

मौके पर इलेक्ट्रिक कांटा व पैकिंग मशीन और पिसाई मशीन से प्रतीत होता है की इस इलाके से अवैध तस्करी करने का बड़ा नेटवर्क काम क्र रहा है। जिसमे काफी लोगो के सम्मिलित होने की सम्भावना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal