स्वाधीनता दिवस पर 54 जनों का होगा सम्मान
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 23 जनों को राज्य स्तर पर एंव जिला स्तर पर 31 जनों को सम्मानित किया जायेगा।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 23 जनों को राज्य स्तर पर एंव जिला स्तर पर 31 जनों को सम्मानित किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक सिरोही निवासी मुकेश चौधरी व वीरता पुलिस पदक मरणोपरांत अलवर निवासी स्वर्गीय निहाल सिंह की पत्नी ममता देवी को दिया जायेगा। राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विशिष्ट सेवा-पदक श्री दयाल सिंह भाटी समादेष्टा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र गिरधारी लाल टेलर सेवानिवृत्त सब फायर ऑफिसर, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग, मदन सिंह तंवर कम्पनी कमाण्डर, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग को दिया जाएगा।
राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा सराहनीय सेवा पदक समादेष्टा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग राजेन्द्र सिंह शेखावत, कम्पनी कमाण्डर, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग राजेन्द्र सिंह बीका, सहायक नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग फूल चंद एवं डिवीजनल वार्डन (नासु), नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग लक्ष्मी कांत चौधरी को दिया जायेगा।
इसी प्रकार योगयता प्रमाण-पत्र लेखाधिकारी, वित्त (आर्थिक मामलात) विभाग, शासन सचिवालय जयपुर भगवानदास नामा, विशेषाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय, जयपुर डॉ. नवीन कुमार अजमेरा, वरिष्ठ शासन उप सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, शासन सचिवालय, जयपुर हरी बाबू शर्मा, अधिशाषी अभियंता(सिविल), मुख्य अभियंता एवं अति0 सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर अरविंद कुमार जैन, अतिरिक्त अधीक्षक, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर डॉ. अजीत सिंह शक्तावत, अधीक्षक, आईटीआई (महिला), जोधपुर दिलीप सिंह राठौ$ड, सहायक अनुभागाधिकारी, कार्मिक (ग-1) विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर दुष्यन्त कुमार शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, निदेशालय, कृषि विपणन विभाग, जयपुर अनिल कुमार मेहता, सहायक अनुभागाधिकारी, मंत्रिमंडल सचिवालय, शासन सचिवालय, जयपुर गुरूप्रसाद शर्मा, वरिष्ठ लिपिक, निदेशालय, कृषि विभाग, जयपुर प्रभाती लाल सैनी, वरिष्ठ लिपिक, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, जयपुर फतेह सिंह को प्रदान किया जाएगा।
साहित्य लेखन में नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र उप मुख्य प्रोटोकाल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर मनोज कुमार शर्मा को दिया जायेगा।
राजकीय उपक्रम योग्यता प्रमाण-पत्र कंपनी सचिव, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. जयपुर एस.जी.वी.एस. सुब्रामण्यम, वरिष्ठ विधि रचना अधिकारी, रीको, जयपुर अजय कुमार गुप्ता को प्रदान किया जायेगा। जिला स्तर पर 31 जनों का होगा सम्मान
स्वाधीनता दिवस के मोके पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्याालय के सभागार में आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रतिभाओं एवं विशेष कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि पावर लिफ्टर तरुण पालीवाल, सैकण्डरी बोर्ड 2014 परीक्षा में राज्य में 12वां स्थान व उदयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनुप्रेक्षा जैन, विज्ञान संकायक में उदयपुर जिले में प्रथम रिया पहलवानी, कला संकाय में जिले में प्रथम हर्षिता राव, वाणिज्य संकाय में जिले में प्रथम जागृति जैन को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्पतलाल बराला, अग्निशमन सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर टिण्डल एवं कार्यवाहक सहायक अग्निशमक अधिकारी शिवराम मीणा, सडक सुरक्षा में योगदान करने पर मुख्य समन्वयक व प्रोजेक्ट हेड निशा बग्गा, कानून व्यवस्था एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन व न्याय अनुभाग में सराहनीय कार्य करने पर वरदीचन्द जैन, अश्व मालिकों को रोजगार उपलब्ध कराने व इसी क्षेत्र में अन्य उल्लेखनीय कार्य करने पर उपनिदेशक, होर्स सोयायटी चिकित्सालय डॉ. ललित जोशी, राष्ट्र एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता पावल लिफ्टर दीपिका व्यास, उदयपुर एवं आसपास के गांवों में तंत्रिका व कैन्सर रोगियों के निए नि:स्वार्थ सेवा करने पर प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. रेणु खमेसरा एवं जूडो में कांस्यपदक विजेता रिया खाण्डल, पिछले वर्ग व जनजाति वर्गों के लिए नि:स्वार्थ भाव से स्थिति सुधारने का प्रयत्न करने पर सुधीर कुमावत, राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता 2013 में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर अर्पिता जैन , विभिन्न खेलों में 100 से अधिक राज्य व राष्ट्रीय खिलाडी तैयार करने, राज्य स्तरीय योग्य प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देने व एन.सी.सी. कैडेट तैयार करने का सराहनीय कार्य करने पर चुन्नीलाल चन्देरिया , सत्यनिष्ठ एवं जिम्मेदार अधिकारी विभागाध्यक्ष अभियांत्रिकी सैयद इरशाद अली, राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2013-14 में 50 मीटर तीरनदाजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मनीष कुमार रोत, 2012-13 सत्र में विद्यालय में नवाचार के तहत प्रोजेक्ट से शिक्षण कार्य करने व 2013-14 में राजकीय विद्यालय में भामाशाह के सहयोग से सी.सी.टी.वी.कैमरे लगवाने की अनूठी पहल एवं अन्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रकाशचंद लौहार को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र् में उल्लेखनीय योगदान के लिए दैनिक पुकार के संपादक, अजय कुमार आचार्य एवं ब्रांच इंचार्ज टाईम्स ऑफ इण्डिया अल्पेश लोढा को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 2014 में मूक-बधिर होने के बावजूद यश्वी जैन ने 83.05 प्रतिशत अंकों से नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करते हुए सफलता प्राप्त की उनका भी सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार राजस्थान सैकण्डरी परीक्षा 2013 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हीना पटेला , जन्तुआलय में प्रबन्धन में उल्लेखनीय कार्य करने व अनेकों बार कठिन रेस्क्यू ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम देने पर केयरटेकर रामसिंह, बहादुरी का परिचय देने पर व वाहन चोरी विफल करने का प्रयास करने वाले जितेन्द्र कुमार खटीक ,शहर सौन्दर्यीकरण में विभिन्न कार्य करने वाले देवेन्द्र मोड, ग्रामीण एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं सराहनीय योगदान देने वाले ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव , ग्राम पंचायत काया, पंचायत समिति गिर्वा के जीवन सिंह राठौ$ड एवं पंचायत समिति मावली के विकास अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा, आई.आई.टी. परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन करने वाले छात्र चित्रांग मुर्डिया एवं जन कल्याणकारी सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली उषा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट को भी सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि ग्लास्गो कॉमलवेल्थ गेम्स प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीत कर भारत एवं राजस्थान का नाम रोशन करने एवं महिलाओं की दस मीटर एयर राईफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अपूर्वी चंदेला को पुरस्कृत किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal