गुरु नानक देव की 543वीं जयंती मनाई गई
उदयपुर के सिख समाज तथा सम्पूर्ण संगत की ओर से सिख सम्प्रदाय के प्रथम गुरु तथा संस्थापक गुरु नानक देव की 543वीं जयंती (प्रकाशोत्सव) उल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आई.वी.त्रिवेदी मुख्य अतिथि थे।
उदयपुर के सिख समाज तथा सम्पूर्ण संगत की ओर से सिख सम्प्रदाय के प्रथम गुरु तथा संस्थापक गुरु नानक देव की 543वीं जयंती (प्रकाशोत्सव) उल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आई.वी.त्रिवेदी मुख्य अतिथि थे।
जहाँ एक ओर रागी जत्थों द्वारा गुरु नानक देव जी कि जीवनी तथा शबद कीर्तन किया गया वही गुरुद्वारा साहेब के प्रधान सरदार देवेन्द्र सिंह पाहवा द्वारा गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा सभी को इस पर शुभकानाए दी। अवसर के दौरान कुलपति त्रिवेदी ने भी गुरु नानक देव द्वारा प्रस्तुत साम्प्रदायिक एकता के सन्देश के महत्व को प्रस्तुत किया तथा सिख संगत को बधाई दी।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन गुरुद्वारा सिंध समाज के सचिव सरदार अमरपाल सिंह पाहवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal