5500 किलोमीटर, 7 राज्य, 19 राइडर्स, एक मिशन
13 जून को एक बार फिर लद्दाख निकल रहा हूँण् बाइक पर यह मेरा चौथा लद्दाख टूर है. हर बार नए लोग साथ जुड़ते है. अभी तक एक भी बार कोई रिपीट नहीं हुआ. ये अलग बात है कि मेरा वहां जाना बदस्तूर जारी रहा है.
13 जून को एक बार फिर लद्दाख निकल रहा हूँण् बाइक पर यह मेरा चौथा लद्दाख टूर है. हर बार नए लोग साथ जुड़ते है. अभी तक एक भी बार कोई रिपीट नहीं हुआ. ये अलग बात है कि मेरा वहां जाना बदस्तूर जारी रहा है.
बहरहाल इस बार लद्दाख के कुछ ऐसी जगहों पर जाने की सोची हैए जो अब तक मैदानी लोगों के लिए ‘अन एक्सप्लोर’ है. विश्व के सबसे ऊंचे सडक मार्ग ष्खारदुंग लाष् को पार करके नुब्रा घाटी और वहां स्थित विश्व के सबसे ऊँचे रेगिस्तान में दो दिन गुज़ारने का प्लान है. इसी साल पहली बार सियाचिन ग्लेशियर के पास स्थित ष्त्याक्षीष् गोम्पा जाने का भी मन है. ये गोम्पा अभी तक भारतीय सेना का बेस कैंप था और पिछले साल ही इसे सेना द्वारा खाली किया गया है और केवल भारतीय नागरिकों को वहां तक जाने की परमिशन दी गयी है.
इस बार एक और बड़ा एडवेंचर पेंगोंग त्सो झील ;3 इडियट्स फेमद्ध से चुशूल के रस्ते त्सो मोरिरी झील जाना भी है. यह मार्ग बहुत ज्यादा पथरीला है. इसे वैसे मार्ग के बजाय पगडंडी कहा जाये तो ज्याद मुफीद रहेगा. इस रस्ते का उपयोग पिछले साल तक केवल सेना किया करती थी. चुशूल वही जगह है, जहाँ 1962 में भारत और चीन की सेना आपस में भिड़ी थी. उस लड़ाई का युद्ध स्मारक देखना भी इस बार शयद हमें नसीब हो पायेगाण् त्सो मोरिरी से आगे चुमुर जाने का भी प्लान है. ये जगह पिछले साल गुल पनाग की विजिट और उसके बनाये एक वीडियो से चर्चा में आई थी. वैसे यह सब तभी संभव हो पायेगाए जब मौसम साथ दे.
13 जून को यहाँ से निकलते समय उदयपुर का तापमान 42 डिग्री के करीब होगा. रस्ते में चुरू. हनुमानगढ़ में भी कमोबेश यही हाल होगा. ठीक 07 दिन बाद खारदुंग ला का माइनस 12 डिग्री का तापमान भी होगाण् हम लोग द्रास से भी गुजरेंगे, जिसे विश्व की दूसरी सबसे ठंडी रिहायशी बस्ती होने का गौरव प्राप्त है तो कारगिल युद्ध स्मारक में शहीदों को नमन करने का भी मौका मिलेगा.
अमृतसर से साथ जुड़ रहे एक साथी ने अपने दम पर ष्वाघाष् सीमा पर जीरो लाइन तक बाइक के साथ फोटो खिंचवाने की परमिशन सेना से ले ली है.
बहरहाल इस यात्रा में जम्मू कश्मीर के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के विभिन्न शहरों के दर्शन होंगे. यात्रा श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, मनाली, करगिल, लेह जैसे शहरों में लोगों के साथ अपने अभियान से सम्बंधित चेतना निर्माण का कार्य भी करेगी.
यात्रा में मेरे अलावा उदयपुर से अभिमन्यु सोनीएचिन्मय ब्रजवासी यश नागदा, हितेश सिंह शक्तावत, विशाल दिगपाल, चिन्मय बृजवासी, जयपुर से तारा चौधरी, चेन्नई से कुमार देव, मुंबई से केतन होनेराव, बडौदा से योगेश पुन्नुस्वामी, संजय सिंह, कोलकाता से रौनक पटेल, लखनऊ से कुलबीर सिंह सलूजा, सिरसा से प्रशांत गुप्ता, औरंगाबाद से रोहित सिंह, अमृतसर से गगनदीप सिंह, हरविंदर पाल सिंह राना, धीरज शास्त्री जुट रहे है. सभी 19 राइडर्स कुल 14 बाइक पर रवाना होंगे.
–आर्य मनु
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal