55वा अखिल भारतीय महाराणा कुंभा संगीत समारोह 24 से 26 फरवरी को
समारोह के पहले दिन यानि 24 फरवरी को मुम्बई के प्रसिद्ध कलाकार दीपक पंडित वायलिन वादन की प्रस्तुति देंगे एवें उसी दिन दिल्ली की ख्यातनाम कलाकार कौशिकी चक्रवर्ती शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। दुसरे दिन यानि 25 फरवरी को कोलकाता के संदीप भट्टाचार्य शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे तथा दूसरे दिन ही जयपुए घराने के सुप्रसिद्ध पदम् विभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट अपने सुपुत्र सलिल भट्ट के साथ मोहन वीणा वादन पेश करेंगे। तीसरे दिन यानि 26 फरवरी को मुम्बई की बहुचर्चित प्रख्यात कलाकार सुश्री रामिंद्र खुराना अपने दल के साथ ओडिसी नृत्य एवं दिल्ली की रचना यादव अपने दल के साथ कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
महाराणा कुंभा संगीत परिषद्, उदयपुर द्वारा प्रति वर्ष होने वाला अखिल भारतीय महाराणा कुंभा संगीत समारोह 24, 25 और 26 फरवरी को शाम 7:00 बजे से मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जायेगा।
परिषद् के सचिव यशवंत कोठारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि समारोह के पहले दिन यानि 24 फरवरी को मुम्बई के प्रसिद्ध कलाकार दीपक पंडित वायलिन वादन की प्रस्तुति देंगे एवें उसी दिन दिल्ली की ख्यातनाम कलाकार कौशिकी चक्रवर्ती शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। दुसरे दिन यानि 25 फरवरी को कोलकाता के संदीप भट्टाचार्य शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे तथा दूसरे दिन ही जयपुए घराने के सुप्रसिद्ध पदम् विभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट अपने सुपुत्र सलिल भट्ट के साथ मोहन वीणा वादन पेश करेंगे। तीसरे दिन यानि 26 फरवरी को मुम्बई की बहुचर्चित प्रख्यात कलाकार सुश्री रामिंद्र खुराना अपने दल के साथ ओडिसी नृत्य एवं दिल्ली की रचना यादव अपने दल के साथ कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
इस वर्ष संगीत का “मुरली नारायण माथुर स्मृति पुरस्कार” शास्त्रीय गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री कौशिकी चक्रवर्ती को दिया जायेगा। एवं परिषद् के प्रथम अध्यक्ष स्व. श्री निरंजन नाथ आचार्य की की स्मृति में दिया जाने वाला “श्री निरंजन नाथ आचार्य स्मृति पुरस्कार” देश की मशहूर कत्थक नृत्यांगना श्रीमती रचना यादव को दिया जायेगा। इसी वर्ष से शुरू किया गया “डॉ यशवंत कोठारी कुम्भा पुरुस्कार” पदम् विभूषण से अलंकृत पंडित विश्वमोहन भट्ट को प्रदान किया जायेगा।
डॉ कोठरी ने बताया कि समारोह के किसी भी एक दिन सभी श्रोताओ को एक सुन्दर उपहार ” फ्रिज मैगनेट” हिंदुस्तान जिंक की ओर से दिया जायेगा। डॉ कोठारी ने उदयपुर शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का लाइव कॉन्सर्ट हाल बनाये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा की उदयपुर में कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर म्यूजिक फेस्टिवल एवं हाल ही सम्पन्न हुयी जीएसटी बैठक जैसे आयोजन होते रहते है। इसके मद्देनज़र उदयपुर शहर को ऐसे हाल को सख्त आवश्यकता है जिसमे इस प्रकार के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal