geetanjali-udaipurtimes

56वां महाराणा कुम्भा संगीत समारोह दिनांक 16 से 18 मार्च

महाराणा कुम्भा संगीत परिषद् उदयपुर, के तत्वाधान मे भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य व वाद्यकला के विकास एवं जन साधारण मे इसके प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने हेतु 56वां अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह दिनांक 16 से 18 मार्च 2018 को प्रतिदिन रात्री 7.30 बजे प्रथम दो दिन सुखाडिया सभागार टाउन हाॅल एवं अन्तिम दिन याने दिनांक 18 मार्च 2018 को शिल्पग्राम मे आयेाजित किया जा रहा है। समारोह मे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग ले रहे है।

 | 
56वां महाराणा कुम्भा संगीत समारोह दिनांक 16 से 18 मार्च

महाराणा कुम्भा संगीत परिषद् उदयपुर, के तत्वाधान मे भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य व वाद्यकला के विकास एवं जन साधारण मे इसके प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने हेतु 56वां अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह दिनांक 16 से 18 मार्च 2018 को प्रतिदिन रात्री 7.30 बजे प्रथम दो दिन सुखाडिया सभागार टाउन हाॅल एवं अन्तिम दिन याने दिनांक 18 मार्च 2018 को शिल्पग्राम मे आयेाजित किया जा रहा है। समारोह मे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग ले रहे है।

परिषद के के मानद सचिव डाॅ. यशवंत कोठारी ने बताया की महाराणा कुम्भा संगीत समारोह मे प्रथम दिन 16 मार्च 2018 को मुम्बई के पण्डित पारसनाथ बांसुरी वादन एवं पुना के पण्डित रघुनन्दन पणशीकर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे। दुसरे दिन 17 मार्च 2018 को कोलकत्ता की सोनिया राॅय शास्त्रीय गायन एवं कोलकत्ता के पण्डित पुरबियान चटर्जी सितार वादन प्रस्तुत करेगे। तीसरे दिन 18 मार्च 2018 को शिल्पग्राम मे मुम्बई की प्रमुख तबला वादक अनुराधा पाल एवं पार्टी द्वारा देश की एकमात्र महिला शास्त्रीय संगीत बैण्ड पर स्त्री शक्ति कार्यक्रम एवं दिल्ली की रीचा जैन एंव पार्टी शिल्पग्राम मे कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेगे।

परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ. प्रेम भण्डारी के अनुसार अखिल भारतीय स्तर के इस समारोह मे कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला एवं कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार जयपुर, राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स् लि., वेदान्ता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सिंघल फाउण्डेशन, भारतीय स्टेट बैक, नगर निगम उदयपुर, सहित नगर के अन्य प्रतिष्ठानों के सहयोग एवं अनुदान से यह भव्य समारोह आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम सभी श्रोताओं के लिये निःशुल्क रहेगा।

डाॅ.कोठारी ने बताया की दिनांक 18 मार्च 2018 को शिल्पग्राम जाने हेतु कुम्भा भवन सरदारपुरा से सांय 7.00 बजे बस उपलब्ध रहेगी एवं समारोह की मधुर स्मृति स्वरुप तीनो दिन उपस्थित रहने वाले दर्शको को एक सुन्दर उपहार भी तीसरे दिन शिल्पग्राम मे प्रदान किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal