58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न


58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

स्थानीय राजकीय कंवरपदा उ.मा.वि. के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप (गॉंधी ग्राउण्ड) पर गत 12 सितम्बर से चल रही 58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता (17,19 वर्ष) के आज समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गई।

 

58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

स्थानीय राजकीय कंवरपदा उ.मा.वि. के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप (गॉंधी ग्राउण्ड) पर गत 12 सितम्बर से चल रही 58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता (17,19 वर्ष) के आज समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गई।

इय अवसर पर आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने खेलों को स्कूली शिक्षा अधिक महत्व दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। महापौर, नगर निगम उदयपुर व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रजनी डांगी ने उदयपुर शहर के राजकीय विद्यालयों के खेल मैदानों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु नगर निगम द्वारा किये गये प्रयासों का उल्लेख किया।

58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एवं अति. जिला कलक्टर नारायण सिंह शेखावत द्वारा कुश्ती प्रतियोगिताओं के 17 वर्ष की जनरल चैम्पियनशिप अलवर जिले को तथा 19 वर्ष की भीलवाड़ा को प्रदान की गई; साथ ही विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे खिलाडि़यों को पदक ,शिल्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए।

58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य विजयेन्द्र कुमार सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया एंव साथ ही विद्यालय परिवार के चन्द्रशेखर पालीवाल, राजमल दक,महेन्द्र कुमार शर्मा, व.शा.शि. लक्ष्मण दास वैष्णव ने अतिथियों का माल्यार्पण, तिलक, उपरणा, पगड़ी, शॉल ओढ़ा़कर स्वागत किया।

58वीं राज्य स्तरीय छात्र कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

इस अवसर पर राजकीय बालिका उ.प्रा.वि. नानीगली तथा रा.बा.उ.मा.वि. रेजीडेन्सी की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी लोक-नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर नागदा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags