पांचवी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता


पांचवी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में पांचवी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता रोमांचक खेल के साथ महाप्रज्ञ विहार मे चल रही।

 
पांचवी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में पांचवी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता रोमांचक खेल के साथ महाप्रज्ञ विहार मे चल रही।

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता के आठ चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे – उत्तर प्रदेश के अंकित सेन ने महाराष्ट्र के पुष्कर डेरे को, महाराष्ट्र के प्रणव ने राजस्थान की सोनाक्षी राठोड़ को, रेल्वेस के दिपक कटियार ने महाराष्ट्र के ओम खारोल को, गुजरात के करण आर. त्रिवेदी ने पंजाब के जसप्रित सिंह को, लेकसिटी के चन्द्रजीतसिंह ने जम्मू कश्मीर के सुमित ग्रोवर को, गुजरात के मौलिक रावल ने राजस्थान के मुकेश मण्डलोई को, उत्तर प्रदेश के ऋषभ निषाद ने हरियाणा के साहिल धवन को, राजस्थान के पी.एल. शर्मा ने आसाम के चेनिराम पेगु को, मध्यप्रदेश के अवध चैतन्य ने केरल के प्रशांत जे. को, गुजरात के अनादक्त कर्तव्या ने राजस्थान के शेर सिंह को, उत्तरप्रदेश के प्रशांत कटियार ने उत्तर प्रदेश के माधव महारे को, राजस्थान के विक्रमादित्या मुखिजा ने चडिगढ के नितिन राठोड़ को, उत्तर प्रदेश के आई.एम. वज़िर अहमद खान ने महाराष्ट्र के सजिंव मिश्रा को, पंजाब के तन्मय जैन ने आन्ध्रप्रदेश के श्री साई बास्वान्त को, गुजरात के शेलेश रावल ने मध्यप्रदेश के हेमन्त चैरासिया को, मध्यप्रदेश के ब्रजेश कुमार उपाध्याय ने पी.एस.पी.सी.एल. के बिपिन डिंगरा को, तमिलनाडू के रोशन एस. ने दिल्ली की महक जैन को, मध्यप्रदेश के अविनाश बाथम ने राजस्थान के इन्द्रराज जलप को, लेकसिटी के दिव्यांषु बाबेल ने लेकसिटी के अरूण कटारिया को, गुजरात के स्नेह दवे ने उडीसा के साहू देवेन्द्र कुमार को, मध्यप्रदेश के त्रिपाठी मुरूधास ने राजस्थान के नितुल खरे को, मध्यप्रदेश के अभय बन्दवार ने लेकसिटी के ध्रुव दक को हरियाणा के प्रमोद खारबाश ने पी.एस.पी.सी.एल. के अरूण कूमार को, उत्तर प्रदेश के रविशंकर ने उत्तर प्रदेश के दिनेश सिन्हा को, उत्तर प्रदेश के अवस्थि बाल गोविन्द ने तमिल नाडू के बाल सुभ्रमन्यम को, राजस्थान के – कपिल दाधिच ने बिहार के विकास कुमार द्विवेदी से ड्राॅ, आशीष चौधरी ने गुजरात के किर्तन के. कजंर को, बहादुर सिंह ने लेकसिटी की मोनिका साहु को, राजस्थान के हेमेन्द्र सिंह मकावाना ने राजस्थान के पुरषोतम जोशी को, कान्तिलाल दवे ने मध्यप्रदेश के राजेश प्रजापती को, आयुष लोढ़ा ने लेकसिटी के गोविन्द चन्देल को उदयपुर के – गोतम कटारिया ने राजस्थान के धर्मेन्द्र चोधरी को, सुधाकर ने हरियाणा के अमन प्रकाश को, कुनाल छाबडा ने राजस्थान की आशा उपाध्याय को, कार्तिक भण्डारी ने पंजाब के अनुप सिधु को, चिन्मय दानावत ने मध्यप्रदेश के दिपेश सिंह चैहान को हराकर बढ़त लिए हुए है।

प्रतियोगिता के नवे चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे –

महाराष्ट्र के प्रणव ने उत्तर प्रदेश के अंकित सेन को हराया, लेकसिटी के चन्द्रजीत सिंह ने रेल्वेस के दिपक कटियार से ड्राॅ महाराष्ट्र के पुष्कर डेरे ने गुजरात के त्रिवेदी करण आर. को, गुजरात के मौलिक रावल ने मध्यप्रदेश के अवध चैतन्या को, उत्तर प्रदेश के ऋषभ निषाद ने उत्तर प्रदेश के कटियार को, गुजरात अनादक्त कर्तव्या ने राजस्थान के शर्मा पी.एल. को, तमिलनाडू के रोशन एस. ने राजस्थान की सोना़क्षी को, महाराष्ट्र के ओम खारोला ने मध्यप्रदेश के अविनाश बाथम को, पंजाब के जसप्रित सिंह ने मध्यप्रदेश के ब्रजेश कुमार उपाध्याय को, राजस्थान के विक्रमादित्या मुखिजा ने मध्यप्रदेश के उमर एस.एम. को, उत्तरप्रदेश के वज़िर अहमद खान ने पंजाब के तनम्य जैन को, लेकसिटी के दिव्यांषु बाबेल ने गुजरात के शेलेश रावल को, जम्मू कश्मीरके सुमित ग्रोवर ने हरियाणा के प्रमोद को, मध्यप्रदेश के मरूधास त्रिपाठी ने महाराष्ट्र के भोगल रूपेश को, बंगाल के हिलाल मण्डोल ने महाराष्ट्र के भट्ट संजय को, राजस्थान के शेर सिंह ने उत्तर प्रदेश के रविशंकर को, लेकसिटी के कपिल दाधिच ने उत्तर प्रदेश के माधव मेहरे को राजस्थान मे – भावेश पण्डियार ने गुजरात के स्नेह दवे को ड्राॅ, आशीष चौधरी ने बिहार के विकास कुमार द्विवेदी को, बहादुर सिंह ने दिल्ली के तन्मय चैपड़ा को, कान्तिलाल दवे ने मध्यप्रदेश के ओ.पी.तिवारी को, लेकसिटी के गौतम कटारिया ने चंडीगढ़ के बैज नाथ प्रसाद को, उदयपुर के – आयुष ने आन्ध्रप्रदेश के एम.तुलसी को ड्राॅ, अरूण कटारिय ने दिल्ली की महक जैन से ड्राॅ, ध्रुव दक ने गुजरात के ठाकुर सागर कुमार को, धवल राजकुमावत ने राजस्थान के पुरषोतम जोशी को, गोविन्द कुमार चन्देल ने हरियाणा के अमन प्रकाश को, नमन पोरवाल ने ज्योति मेहरा को हराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags