पांचवी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता


पांचवी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में पांचवी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता रोमांचक खेल के साथ महाप्रज्ञ विहार मे चल रही।

 
पांचवी एन.एल. पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में पांचवी श्री नन्दलाल पंडियार स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता रोमांचक खेल के साथ महाप्रज्ञ विहार मे चल रही।

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि रविवार को हुए मुकाबलो के पश्चात् महाराष्ट्र के पुष्कर डेरे 6 अंक के साथ एकल बढ़त बनाए हुए है। साथ ही इस दौड़ मे गुजरात के कर्तव्य अनादक्त उत्तर प्रदेश के अंकित सेन, कर्णाटक के प्रशांत नायक, पंजाब के जसप्रित सिंह 5.5 अंक के साथ दौड़ मे शामिल है।

प्रतियोगिता के पाॅचवे चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे – महाराष्ट्र के पुष्कर डेरे ने यूपी के भारती विषाल को हराकर 6 अंक के साथ एकल बढ़त। गुजरात के अनादक्त कर्तव्या ने रेल्वेस के दिपक कटियार से, आन्ध्रपेदश के श्री साई बासवन्त ने यूपी के ऋषभ निषाद से, यूपी के अंकित सेन ने केरल के प्रशांत जे. से, मध्य प्रदेश के ऋषि सोनकर ने यूपी के माधव से ड्रा कराकर 4.5 अंक आसाम के चेनिराम पेगु ने मध्य प्रदेश के अवध चैतन्य को, हरियाणा के लीलाधर कचरू ने मध्य प्रदेश के मरूधस त्रिपाठी को, पंजाब के जसप्रित सिंह ने गुजरात के शेलेष रावल को हराया

राजस्थान मे- नितुल खरे ने सोना़क्षी राठोड़ को, चन्द्रजीतसिंह राजवात ने महक जैन को, शेर सिंह ने दिल्ली के तमन्ना चोपरा को ड्राॅ पर रोका, पी.एल.शर्मा ने लेकसिटी के भावेश पण्डियार को, गोविन्द कुमार चन्देल ने लेकसिटी के सुधाकर को, गौतम कटारिया ने राजस्थान के आर.के.गुप्ता को, लेकसिटी के अरूण कटारिया ने यूपी के कपिल कुमार खरे को, लेकसिटी के कपिल दाधिच ने महाराष्ट्र के गोरान्ग भागवे को।

लेकसिटी मे- दिव्यांषु बाबेल ने आयुष लोढ़ा को ड्राॅ पर, योवन चन्देल ने लेेकसिटी के नमन पोरवाल को, लेकसिटी के प्रखर चप्लोत ने यूपी के अर्शी खान को, मोनिका साहु ने मध्य प्रदेश के रवि को हराकर बढ़त बनाए हुए है।

छठे चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे – महाराष्ट्र के पुष्कर डेरे ने आसाम के चेनिराम पेगु को हराकर एकल बढ़त लिए हुए है। रेल्वे के दिपक कटियार ने श्री साई बास्वन्त पी. को ड्राॅ पर रोका, गुजरात के अनादक्त कर्तव्या को, यूपी के अंकित सेन ने हरियाणा के लीलाधर कचरू को, केरल के प्रशांत जे. ने यूपी के माधव मेहरे को, पंजाब के जसप्रित सिंह ने मध्य प्रदेश के ऋषि सोनकर को, महाराष्ट्र के प्रणव ने यूपी के भारती विशाल को, राजस्थान के पी.एल. शर्मा ने लेकसिटी के कपिल दाधिच को, गुजरात के त्रिवेदी करण आर. ने यूपी की श्वेता को, राजस्थान की सोनाक्षी राठोड़ ने मध्यप्रदेश के हेमन्त चैरासिाया को, महाराष्ट्र के ओम. खारोला ने चडिगढ़ के नितीन राठोड़ को, लेकसिटी के चन्द्रजीत सिंह के राजावत ने राजस्थान के नितुल खरे को, हरियाणा के साहिल धवन ने महाराष्ट्र के भट्ट संजय को, बिहार के विकास कुमार द्विवेदी ने दिल्ली की महक जैन को, राजस्थान मे – अरूण कटारिया ने लेकसिटी के गोविन्द चन्देल को, शेरसिंह ने झारखण्ड के सातिन्द्र शर्मा को, मुकेष मण्डलोई ने हरियाणा के महावीर प्रसाद वर्मा को, उदयपुर मे – आयुष लोढ़ा ने दिल्ली के भट्ट सिधार्थ के. को, दिव्यांषु बाबेल ने लेकसिटी के हेमेन्द्र सिंह को, भावेष पण्डियार ने दिल्ली के राजेन्द्र सिंह को, सुधाकर ने लेकसिटी के योवन चन्देल को, कुशाल पटेल ने बंगाल के एन.सी. चोहान को, कुनाल छाबड़ा ने उदयपुर के जितन पटेल को हराकर बढ़त बनाए हुए है। प्रतियोगिता का अगला सातवा चक्र प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags