शहर के 6 कूडो लड़ाके वर्ल्डकप के लिये राष्ट्रीय टीम में चयनित, टीम जापान हुई रवाना
गत दिनों आयोजित दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं एक एशियन कूडो गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय चेम्पियन एवं ब्लैक बेल्ट खि
कूडो मुख्यालय राजस्थान, मार्शल आर्ट जगत के सबसे बड़े प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होकूटो की कूडो वल्र्ड कप 2018 जापान के लिये शहर के 3 युवक व 3 युवतियों कुल 6 कूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयनित हुए है। कूडो के उत्तर भारत के निदेशक एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया ने बताया कि गत दिनों आयोजित दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं एक एशियन कूडो गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय चेम्पियन एवं ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी सेन्साए विपाश, राष्ट्रीय कूडो गर्ल एवं 5 बार की चेम्पियन अन्तर्राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी सेम्पाए राजनन्दिनी मेनारिया, नई उभरती खिलाड़ी सेम्पाए रितिका शर्मा, सेम्पाए रणवीरसिंह, सेम्पाए धीरज सिंघवी एवं नेशनल चेम्पियन 63 वें स्कूल गेम्स इण्डिया प्रियूल मेनारिया को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।
कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक मेहुल वोरा एवं हान्शी परसी बहमानी के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम इण्डिया 58 देशों के खिलाड़ियों की चुनौतियों का सामना करने आज जापान के लिये रवाना हुई।
Download the UT Android App for more news and updates fromUdaipur
मेनारिया ने बताया कि उल्लेखनीय है कि प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाले इस विश्व कप मुकाबले में खेलने के लिये हर खिलाड़ी का एक सपना होता है। इन खिलाड़ियों को बाॅलीवुड स्टार अक्षय कुमार, आदित्य ठाकरे सहित स्टार्स एवं 22 खेल संघो एवं खिलाड़ियों ने शुभकामनायें दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal