उदयपुर में 60 मिमी वर्षा
जिले में जारी वर्षा के दौर में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे बीते चौबीस घंटों के दौरान उदयपुर में सर्वाधिक 60 मिमी वर्षा उदयपुर शहर स्थित वर्षामापक केन्द्र पर दर्ज हुई।
जिले में जारी वर्षा के दौर में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे बीते चौबीस घंटों के दौरान उदयपुर में सर्वाधिक 60 मिमी वर्षा उदयपुर शहर स्थित वर्षामापक केन्द्र पर दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष की सूचनानुसार आलोच्य अवधि में जयसमंद में 23, सेई डेम 30, सलूम्बर 52, उदयसागर 5, वल्लभनगर 25, बागोलिया 16, गोगुन्दा 13, केजड़ 39, आगेणा 14, देवास व सोमकागदर 21-21, सोमपिकअप 7, झाड़ोल 17, ऋषभदेव 15, मदार 2, कोटड़ा 42, नाई 35, खेरवाड़ा 6 तथा बावलवाड़ा स्थित वर्षा मापक केन्द्र पर 2 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
जयसमंद 6.10 मीटर के स्तर पर
उदयपुर जिले में सबसे बड़े बांध जयसमंद का जलस्तर शुक्रवार सुबह 6.10 मीटर तक पहुंच गया। वहीं अन्य जलाशयों में उदयसागर 5.21 मीटर, मानसी वाकल 577.50 मीटर, फतहसागर 2.71 मीटर, बड़ी 5.15 मीटर, ओगणा 11.73 मीटर, हरचंद 4.15 मीटर, केजड़ 8.02 मीटर तथा आकोदड़ा का जलस्तर 10.90 मीटर तक पहंुच गया है।
जिले के देवास प्रथम 6.60 मीटर, सुखेर का नाका 7.80 मीटर, सरवरिया 1.98, रावतबोर 2.60, फीला 5.46, बारापाल 4.57, टिण्डोल का नाका 6.85, हाकरवा 5 व मदार का नाका 6.71 मीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वही बण्डोरा, साबरमती, रेठों का नाका व सेमारी जलाशय ओवरफ्लो हो गए।
तहसीलवार वर्षा
जिले में शुक्रवार सुबह तक तहसील मुख्यालयों पर दर्ज वर्षा में सर्वाधिक 52 मिमी सलुम्बर तहसील जबकि सबसे कम 6 मिमी वर्षा खेरवाड़ा तहसील में दर्ज हुई है।
जिला कलक्टर कार्यालय की सूचनानुसार आलोच्य अवधि में गिर्वा में 44, बड़गांव 19, गोगुन्दा 20, वल्लभनगर 34, मावली 11, लसाडिया 10, सराड़ा 32, सेमारी26, ऋषभदेव 15, कोटड़ा 40 तथा झाड़ोल में 20 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal