स्वाधीनता दिवस समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 60 जने होंगे सम्मानित


स्वाधीनता दिवस समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 60 जने होंगे सम्मानित

71वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम पर आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर 60 जनों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि यह पुरस्कार गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के हाथों प्रदान किए जाएंगे।

 
स्वाधीनता दिवस समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 60 जने होंगे सम्मानित

71वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम पर आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर 60 जनों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि यह पुरस्कार गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के हाथों प्रदान किए जाएंगे।

पुरस्कृत होने वालों में संभागीय आयुक्त कार्यालय से संयुक्त निदेशक डॉ. अर्चना रांका, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता हकीमुद्दीन ताज, पंचायत समिति बड़गांव, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त संजय कुमार विजय एवं श्रीमती नीतू भारद्वाज, वाणिज्यिक कर अधिकारी रवीन्द्र जैन एवं मनीष बक्षी, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी हिम्मत सिंह पंवार, कस्तूरबा विद्यालय नांदेशमा की प्रधानाध्यापक संजू त्रिपाठी, टीएडी के सहायक लेखाधिकारी संदीप कुमार लाटा, सराड़ा के कृषि सहायक अभियंता राहुल गुप्ता, एयरपोर्ट अधीक्षक सतेन्द्र यादव, एसआईईआरटी व्याख्याता डॉ. जगदीश कुमावत, भू अभिलेख निरीक्षक बड़गांव नंदलाल जोशी, कानपुर राउमावि के वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र यादव, नारायण सेवा आवासीय विद्यालय के विशेष अध्यापक नीरज अग्रवाल, सेमारी के जलग्रहण कनिष्ठ अभियंता श्रीमती चेतना राजपूत, आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक राजेन्द्र सेन, मदर मिल्क बैंक डोनर नर्स श्रीमती मनोरमा दरांगी,टीएडी अनुसंधान सहायक शिवनारायण नायक, तितरड़ी पटवारी बाबूलाल तेली, टीएडी कम्पाइलर रमेश चन्द्र सचदेव, यूआईटी लिपिक लक्ष्मण गुर्जर, जिला न्यायालय के लिपिक जिले सिंह,स्वच्छ परियोजना के लिपिक इन्दरलाल भोई, कलेक्ट्रेट के लिपिक चिराग सुखवाल, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील व्यास, जिला परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय प्रजापत, पं.स. गोगुन्दा के कम्प्यूटर ऑपरेटर राकेश पालीवाल, डांगियों की हुन्दर आंगनवाड़ी सहायिका हेमलता वैष्णव, मावली आशा सहयोगिनी सुमन शर्मा, उपस्वास्थ्य केन्द्र बलुआ की प्रसाविका रक्षा जैन, वनपाल जसवन्त सिंह राणावत, संभागीय आयुक्त कार्यालय के वाहन चालक महेश कुमार मीणा, जलदाय विभाग के बेलदार सुरेश चन्द्र खटीक, भू अभिलेख अनुभाग के सहायक कर्मचारी दौलत राम गमेती, टीएडी के सहायक कर्मचारी रमेशचन्द्र भील, गिर्वा तहसील के सहायक कर्मचारी मनोहर सिंह, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 के सफाईकर्मी रामलाल,जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सेवानिवृत सुबेदार नवलसिंह राठौड़, वरिष्ठ नागरिक महेन्द्र बापना, रक्तदाता दिनेश चौरडि़या, सामाजिक कार्यकर्ता समीक्षा नलवाया, श्रीमती ज्योति चौहान,रावलियाखुर्द सरपंच श्रीमती सरिता कुंवर, दैनिक नवज्योति रिपोर्टर भूपेश कुमार दाधीच, ईटीवी कैमरामेन जमाल खान, खेरोदा राशन डीलर विजय प्रकाश बड़ालाप्रदीप वेद, राबाउमावि सुंदरवास की छात्रा ललिता प्रजापतबुशरा खान मंसूरी, बॉक्सर सुश्री मानवी राजपूत, क्रिकेटर प्रकाश खारोल, शतरंज खिलाड़ी नमन पोरवाल, निशानेबाज सुश्री माहिका कितावत, उत्कृष्ट औद्योगिक संस्थाओं में फिनाकेम (वोलकेम) इण्डिया लिमिटेड गोलछा एसोसिएटआरती मार्बल, युवा स्वयं सेवक कंचन चौधरीयोगेश वैष्णव शामिल हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags