पुकार संगठन द्वारा किए शहर को 60 रविवार समर्पित


पुकार संगठन द्वारा किए शहर को 60 रविवार समर्पित

शहर को साफ.सुथरा व हरियाली को बढ़ावा देने के मकसद से लगभग दो साल से कार्यरत युवा संगठन पुकार ने अपने कार्यो का 60वां रविवार विज्ञान महाविद्यालय मे साफ.सफाई व पौधारोपण के लिए समर्पित किया।

 

पुकार संगठन द्वारा किए शहर को 60 रविवार समर्पित

शहर को साफ सुथरा व हरियाली को बढ़ावा देने के मकसद से लगभग दो साल से कार्यरत युवा संगठन पुकार ने अपने कार्यो का 60वां रविवार विज्ञान महाविद्यालय मे साफ.सफाई व पौधारोपण के लिए समर्पित किया।

पुकार के संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया की टीम पुकार पिछले 8 रविवारों से विज्ञान महाविद्यालय मे शहरी.जंगल ;मिनी.फॉरेस्टद्ध के निर्माण मे प्रयासरत है। इसके अंतर्गत टीम के 30 सदस्यों ने कूड़ा.करकट व जंगली पोधों से सटे बगीचो की साफ सफाई कर वहाँ विभिन्न प्रजातियों जैसे. अर्जुनए बहेड़ाए महुआए आमए इमलीए सहतूतए सहजनाए अमरूदए नीम इत्यादि के 80 पौधे लगाए व टीम इनकी देखभाल भी कर रही है।

इसी के तहत टीम विज्ञान महाविद्यालय के ही वीरान पड़े बॉटनिकल गार्डेन की पूर्ण रूप से सफाई कर जैव.विविधता को बढ़ावा देने वाले पौधे लगाएगी व इसी के साथ अब तक संगठन द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सो मे स्तिथ पार्को मे लगाए गए 500 से ज्यादा पौधे शहर की हरियाली बढ़ा रहे है।

इसमे पुकार के मुबिनए दिव्याए मोनिकाए दीक्षाए नितिनए ऋषभए प्रवीणए प्रितेशए पुष्करए विशालए अजयए रेखाए अमितए कुमारए प्रांजलए मानवीए मोहितए मेघनाए नैन्सीए स्मारिकाए सुरभिए विजेंद्रए हर्षवर्धनए विक्कीए मृणाल व सत्यपाल ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया।

संगठन के प्रारम्भ से जुड़े आयुष माहेश्वरी ने बताया कि शहरी जंगल से तात्पर्य शहरो के छोटे हिस्सो मे मानव.निर्मित जंगल के निर्माण से है जो कि अनेक तरह से शहरो के लिए लाभदायक होते है। इसके अंतर्गत छोटे हिस्सो मे विभिन्न प्रजातियों के पौधे अच्छी तादात मे लगाए जा सकते है जिससे शहर की सुंदरता के साथ जैव.विविधता व पर्यावरण संरक्षण को भी काफी बढ़ावा मिलता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags