विज्ञान समिति का 60 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

विज्ञान समिति का 60 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक ने कहा कि वर्तमान में हमारें समाज, हमारी सोच, आचार-विचार, व्यवहार में जो बदलाव आ रहा है उसमें क्या विज्ञान का योगदान है। इस पर हम सभी को विचार करना होगा। वे अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति के 60 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

 

विज्ञान समिति का 60 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक ने कहा कि वर्तमान में हमारें समाज, हमारी सोच, आचार-विचार, व्यवहार में जो बदलाव आ रहा है उसमें क्या विज्ञान का योगदान है। इस पर हम सभी को विचार करना होगा। वे अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति के 60 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होेंने कहा कि हमें विज्ञान एवं आध्यात्म के सामन्जस्य पर चर्चा करनी चाहिये। यदि वरिष्ठजन अपने अनुभव, सोच, विचार व ज्ञान को परिवार में के नहीं बाटेंगे तो जनरेशन गेप अवश्य होगा और जो परिवार में यह गेप देखने को मिल रहा है उसी का परिणाम है। वरिष्ठजनों को इसे प्राथमिकता के साथ अपने परिवार में बांटना चाहिये ताकि संयुक्त परिवार टूटने से बचे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसआईईआरटी के निदेशक दिनेश कोठारी ने कहा कि समिति का 60 वर्ष का सफर शानदार रहा है इस दौरान समिति ने जनसेवा के अनेक कार्य कर पीड़ितों की सहायता प्रदान की जो सराहनीय है।

वेबसाईट की नवीनीकरण का हुआ लोकार्पण – जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक ने समिति की वेबसाईट के नवीनीकरण का लोकार्पण किया।

विभिन्न सम्मानों से हुए श्रेष्ठीजन सम्मानित – समिति के स्थापना दिवस पर कलेक्टर विष्णुचरण मलिक, दिनेश कोठारी, समिति के संरक्षक डाॅॅ. के. एल. कोठारी, डाॅ.एल.एल.धाकड़, डाॅ. के.पी.तलेसरा, गणेश डागलिया ने जस्टिस कान्ता भटनागर पुरूषार्थ महिला पुरूस्कार से केलवा राजसमन्द की लक्ष्मी शर्मा, विशिष्ठ जन सेवा सम्मान से रोटरी क्लब मेवाड़, विशिष्ठ प्रतिभा सम्मान से गज़ल गायक डाॅ. प्रेम भण्डारी, अशोक आर्य, पैरा तैराक जगदीश तेली, बौद्धिक प्रतिभा सम्मान प्रोत्साहन सम्मान से सुश्री कृतिका देवड़ा, दीपिका राणावत, लविशा नपागदा, तनिक्षा कुमार पुरोहित, तोशी सुखवाल, संजना चण्डाल्या, गार्गाी नंदवाना, श्रेष्ठ बौद्धिक प्रदर्शन करने पर धर्मेन्द्र वैष्णव, महिका दीपक झोटा, पुलकित बांठिया को स्मृतिचिन्ह, शॅाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समिति को विशेष आर्थिक योगदान करने पर राजेन्द्र बया, रोशनलाल चित्तौड़ा, डाॅ. महीप भटनागर, राजेन्द्र खोखावत, डाॅ. विभा भटनागर, अविनाश भटनागर, डाॅ. शैल गुप्ता सम्मानित किया गया। समिति में विशिष्ट सहयोग हेतु डाॅ. आई. एल. जैन, डाॅ. एन.एल. कच्छारा, मुनीष गोयल, शान्तिलाल भण्डारी को सम्मानित किया गया।

प्रारम्भ में समिति संरक्षक डाॅ. के.एल.कोठारी ने समिति एवं समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो का परिचय दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. एल.एल.धाकड़ ने अध्यक्षीय उद्बोधन एवं अंत में निर्वतमान कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. के.पी.तलेसरा ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal