गुरूवार को जिले की 6 पंचायत समितियों में 61.07 मतदान
पंचायतीराज आमचुनाव 2015 के तहत द्वितीय चरण का मतदान गुरूवार को शांतिपूर्ण रहा। जिले की पंचायत समितियों कुराबड़, सलूम्बर, फलासिया, खेरवाड़ा, झाड़ोल व लसाडि़या में पंचायत समिति सदस्य के 120 तथा जिला परिषद सदस्य के 16 स्थानों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।
पंचायतीराज आमचुनाव 2015 के तहत द्वितीय चरण का मतदान गुरूवार को शांतिपूर्ण रहा। जिले की पंचायत समितियों कुराबड़, सलूम्बर, फलासिया, खेरवाड़ा, झाड़ोल व लसाडि़या में पंचायत समिति सदस्य के 120 तथा जिला परिषद सदस्य के 16 स्थानों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।
मतदान के तहत आरंभ के एक घण्टे में 9 बजे तक 3.84 फीसदी मतदान हुआ जो 11 बजे तक 15.19 फीसदी तक जा पहुंचा, एक बजे धीमे मतदान की वजह से 19 फीसदी रहा जो बाद में अपराह्न तीन बजे तक 44 फीसदी जा पहुंचा।
गुरूवार को कुराबड़ क्षेत्र के जिंक स्मेल्टर विद्यालय स्थित बूथ पर 3.01 प्रतिशत मतदान आरंभिक एक घण्टे में हुआ। बिछडी के माध्यमिक विद्यालय में पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 15 फीसदी मतदान दर्ज हुआ जबकि साकरोदा में 17.63 प्रतिशत तथा भल्लों का गुड़ा में 24.27 फीसदी मतदान रहा। परमदा माध्यमिक विद्यालय के सभी बूथों पर 12.15 बजे महिला-पुरूषों की लम्बी लम्बी कतारें देखी गई। यहॉ सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी कानून व्यवस्था संभाले हुए थे। यहॉ 12.15 बजे तक 25 फीसदी मतदान जा पहुंचा।
शाम पांच बजे तक पंचायत समिति के कुल मतदान में लसाडि़या क्षेत्र में 52.47, कुराबड़ में 59.40, सलूम्बर में 53.84, खेरवाड़ा में 59.28, फलासिया में 65.05 तथा झाड़ोल पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 76.40 फीसदी मतदान हुआ। इस प्रकार गुरूवार को कुल 61.07 फीसदी मतइान हुआ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगत में दोपहर 1.25 बजे तक 33 फीसदी से अधिक वोट पड़ चुके थे। यहॉ इस वक्त बुजुर्गों व महिलाओं के हुजूम मतदान की बारी का इंतजार करते देखे गए। इस केन्द्र पर वृद्धा श्रीमती जमना बाई(85) अपनी उम्र को दरकिनार करते हुए लाठी के सहारे खुद चलकर मतदान करने पहुंची।
23 जनवरी को इन सभी छः पंचायत समितियों के 179 सरपंच व 1639 वार्डपंचों के लिए पंचायत मुख्यालयो पर नामांकन भरे जाएंगे तथा 24 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम मतदान पश्चात मतगणना होगी तथा परिणामों की निर्वाचन की घोषणा पंचायत स्तर पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal