620 लाख खर्च हुए शिक्षा, शोध और ट्रेनिंग पर
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक के अन्तर्गत संचालित सी.टी.ई. कार्यक्रम सलाहार समिति की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन प्रतापनगर में वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक के अन्तर्गत संचालित सी.टी.ई. कार्यक्रम सलाहार समिति की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन प्रतापनगर में वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
विश्वविद्यालय द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत शिक्षा सुधार, शोध एवं ट्रेनिंग पर 6 करोड़ 20 लाख रू. खर्च किए गए। बैठक में सत्र 2013-14 का प्रतिवेदन एवं सत्र 2014-15 में प्रस्तावित कार्यक्रमांें का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में एसआईईआरटी की निदेशक विनिता बोहरा, शिक्षा उपनिदेशक कृष्णा चौहान, प्रो. ए.बी. फाटक, प्रो. के.सी. मालू, डॉ. रश्मि भार्गव, प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. देवेन्द्रा आमेटा, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. प्रेमलता गांधी, ने अपने अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए।
रिसर्च को दे प्राथमिकता:-
उच्च शिक्षा क शिक्षकों से कुलपति प्रो.़ एस.एस. सारंगदेवोत ने आव्हान किया कि प्रोफेसर 50 फीसदी टीचिंग पर तो 50 फीसदी रिसर्च पर ध्यान दे। ज्यादा से ज्याद शोध वर्क को महत्व दे तथा विद्यार्थियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। उच्च शिक्षा से जुडे़ प्रबंध पत्रों को अधिक से अधिक जोड़ा जाना चाहिए।
इन मदों में हुआ खर्च:-
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि प्रस्ताव के अन्तर्गत शोध वर्क पर 15 लाख, रिसोर्स सेंटर एंड डोक्यूमेंटेशन के लिए 7.50 लाख, शिक्षकों के कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए 40 लाख, आमंत्रित कार्यक्रमों पर 15 लाख, शिक्षण प्रशिक्षण तकनीकों पर 10 लाख, नई तकनीक विकसित पर 15 लाख, मेटेरियल डवलपमेंट पर 7.5 लाख तथा ऑन साइट टीचर्स सपोर्ट पर 10 लाख खर्च किए गए।
ये आये सुझाव:-
01. प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा एवं सीटीई प्रभारी डॉ. कैलाश चौधरी ने बताया कि समिति की बैठक में मुख्य रूप से ये सुझाव आये जिसमें इन सर्विस टीचिंग स्टाफ क लिए समर वेकेशन में 21 दिन का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाए। 02. विद्यापीठ के डबोक स्थित एलएमटीटी में इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर सत्र आरंभ होने से कार्य शुरू हो जाना चाहिए। 03. मोबाईल यूनिट के माध्यम से टीचर्स के टेªनिंग की व्यवस्था की जाय। 04. सीनियर सैकण्डरी टीचर्स के लिए अलग से प्री सर्विस कोर्स का संचालन हो।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal